8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: भोपाल से आते ही पहुंचा दोस्त के घर, नींद से उठाया और फिर चाकू घोंपकर कर दी हत्या, जानें पूरा माजरा

Rajasthan Crime News: एक युवक ने अपने दोस्त को नींद से उठाकर चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। चाकू के वार के बाद दोस्त को मरा समझ युवक मौके से फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
Nagaur-Crime-News

नागौर। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में एक युवक ने अपने दोस्त को नींद से उठाकर चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। चाकू के वार के बाद दोस्त को मरा समझ युवक मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में युवक को परिजन चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार मकराना शहर के पलाड़ा रोड स्थित घर पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे आरिश उर्फ आसिफ 20 पुत्र अब्दुल समद रांदड़ सो रहा था। उस दौरान चमनपुरा निवासी कासिम पुत्र निमाज चौधरी उसके घर आया तथा आसिफ को उठाकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ 2-3 वार कर दिए। जिससे आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।

लहूलुहान हालत में आसिफ की मां पडोसियों की सहायता से उपचार के लिए राजकीय हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह एवं थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी घटनास्थल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाम को हो पाया पोस्टमार्टम

दिन दहाड़े युवक की हत्या के बाद युवक के परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया। परिजन इस बात को लेकर अड़े रहे कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे। समझाइश तथा आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन पर परिजन माने। शाम को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

भोपाल से आते ही दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कासिम सोमवार को ही भोपाल से मकराना आया था। बाइक को लेकर हो रही नाराजगी के चलते वह सीधा आसिफ के घर गया तथा उस पर चाकू से वार कर वहां से भाग छूटा।

यह भी पढ़ें: पति के रहते बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती थी युवती, प्रेमी का मर्डर कर भागते पति-पत्नी का VIDEO VIRAL

दोनों आपस में थे गहरे दोस्त

बताया जाता है कि मृतक आसिफ एवं आरोपी कासिम दोनों मार्बल का काम करते थे। जिसके चलते दोनों में काफी समय से दोस्ती थी। एक दूसरे के घर पर भी आना जाना होता रहता। मार्बल के काम से शहर से बाहर भी वह साथ ही आते जाते थे। दोनों में बाइक की बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसके चलते नाराज होकर कासिम ने अपने दोस्त आसिफ की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें

पत्नी ने युवती की पति से करवाई दोस्ती, फिर कमरे में ले जाकर किया गैंगरेप; VIDEO बनाकर दी धमकी