नागौर. समर्थन मूल्य मूंग खरीद में और तेजी लाई जाएगी। अब तक बड़े सेंटरों पर बुलाए जा रहे 50-50 किसानों की संख्या अब 80-80 कर दी जाएगी। जबकि छोटे क्रय केन्द्रों में उनकी क्षमतानुसार संख्या में किसान बुलाए जाएंगे। अब तक नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद का आंकड़ा 122077.5 क्विंटल का पार कर गया है। अधिकारियों का कहना है कि खरीद के साथ ही भुगतान कराए जाने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी। इसी के तहत अकेले नागौर क्रय केन्द्र के मार्फत ही खरीदी गई मूंग का तीन करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान कराया जा चुका है।
नागौर जिले में कुल 11 समर्थन मूल्य मूंग खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसमें से अब तक 50984.5 क्विंटल की मूंग की जा चुकी है। इसमें जिले के डेगाना, पुंदलौता, खींवसर, जारोड़ा, रियाबड़ी, मेड़ता, मूण्डवा, जायल, नागौर एवं तिलमसंघ के क्रय केन्द्र शामिल हैं। इन सभी केन्द्रों में नागौर, जायल, खींवसर एवं मूण्डवा आदि में अधिकारियों के अनुसार पचास-पचास किसानों को प्रतिदिन उनकी मूंग खरीद के लिए बुलाया रहा है। अब इनकी संख्या सोमवार से 80-80 कर दी जाएगी। इसी तरह से डीडवाना-कुचामन में भी 71093 क्विंटल की मूंग खरीद की जा चुकी है।
डीडवाना-कुचामन जिले में 20 हजार क्विंटल की ज्यादा खरीद
विगत 18 अक्टूबर से नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में एक साथ ही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद शुरू की गई थी। इसमें कुचामन-डीडवाना में केवल पांच ही खरीद केन्द्र हैं। इसमें डीडवाना, गच्छीपुरा, लाडनू, कुचामन एवं मेड़ता में स्थापित क्रय केन्द्रों के मार्फत नागौर जिले के 11 क्रय केन्द्रों की अपेक्षा 20 हजार 108.5 क्विंटल की ज्यादा खरीद की गई है। क्रय केन्द्रों की संख्या में नागौर जिला भारी है, लेकिन मूंग खरीद में पांच क्रय केन्द्रों वाले डीडवाना-कुचामन जिले ने इसको पीछे छोड़ दिया है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि खरीद के लिए प्रावधानों के अनुसार दोनो ही जगहों पर काश्तकारों को बुलाया जाता है, लेकिन नागौर में बुलाई जाने वाली संख्या में किसान पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। जबकि डीडवाना-कुचामन जिले में इसके विपरीत स्थिति है। यही वजह रही है कि नागौर से ज्यादा डीडवाना-कुचामन जिले में ज्यादा मात्रा में खरीद हुई है।
नागौर जिले में खरीद की स्थिति पर नजर
क्रय केन्द्र खरीद मात्रा (क्विंटल)
डेगाना 6591.5
पुंदलौता 2753.5
खींवसर 6437
जारोड़ा 2746
रियाबड़ी 2812
मेड़ता 4678.50
मूण्डवा 8094
जायल 9727
नागौर 9061
तिलमसंघ 3984
डीडवाना-कुचामन जिले में खरीद स्थिति
खरीद केन्द्र मूंग खरीद मात्रा (क्विंटल)
डीडवाना 20500
गच्छीपुरा 9145
लाडनू 6869.50
कुचामन 9362.5
परबतसर 25216
बुलाए सात हजार से ज्यादा, लेकिन पहुंचे करीब साढ़े पांच हजार
नागौर एवं डीडवाना कुचामन जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद के लिए कुल 7885 किसानों को बुलाया गया था, लेकिन 2273 किसान पहुंचे ही नहीं। अब तक मूंग बेचान करने के लिए आने वाले किसानों की कुल संख्या 5612 तक ही रही है। इसमें डीडवाना-कुचामन जिले में खरीद के लिए क्रय केन्द्रों के मार्फत कुल 4460 किसान बुलाए जा चुके हैं, लेकिन पहुंचे केवल 2964 किसान। इसी तरह से नागौर जिले में क्रय केन्द्रों के मार्फत अब तक 3425 किसानों को बुलाया जा चुका है, मगर इसमें से अब तक 2618 किसान ही मूंग बेचान करने के लिए पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि खरीद के लिए जिन किसानों को टोकन जारी किया गया है। इनके पास कुल 10 दिन का समय रहता है। इस वजह से किसान आवंटित तिथि के पश्चात अपनी सुविधानुसार पहुंचकर बेचान कर रहे हैं।
अब तक इतने किसानों को हुआ भुगतान
क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों के अनुसार जायल में 199 किसानों को तीन करोड़ 80 लाख 92 हजार 275 की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह से नागौर क्रय केन्द्र के मार्फत हुई खरीद में अब तक 165 किसानों को 3 करोड़ 30 लाख 95 हजार 713 रुपए का भुगतान किया चुका है। अधिकारियों का कहना है कि अब लगभग सभी केन्द्रों में बेचान कर चुके किसानों को उनका भुगतान कराए जाने के लिए समिति की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
इनका कहना है…
जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद के लिए किसानों की संख्या सोमवार से बढ़ा दी गई है। अब बड़े केन्द्रों में 80-80 किसानों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही किसानों को भुगतान भी समयबद्ध कराए जाने के लिए भी प्रयास किए गए हैं। नागौर जिले के नागौर एवं जायल दो क्रय केन्द्रों के मार्फत हुई मूंग खरीद का अब तक छह करोड़ से ज्यादा का भुगतान किसानों के खाते में पहुंच चुका है।
गंगाराम गोदारा, उपजिला रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर