20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में सीवरेज का काम अधूरा, परिषद बना रही सडक़

नागौर शहर के वार्ड नम्बर 2 में इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में सीवरेज लाइन का काम पूरा होने से पहले बनाई जा रही सडक़ का लोगों ने किया विरोध।

2 min read
Google source verification
nagaur News

Nagar Parishad construct Road with out completion of sewage work

नागौर. शहर के वार्ड नम्बर 2 में इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में सीवरेज लाइन का काम पूरा होने से पहले बनाई जा रही सडक़ का लोगों ने विरोध किया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद की ओर से वार्ड संख्या दो में पानी की टंकी के पास सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। रुडिप की ओर से सीवरेज बिछाने का कार्य किया गया है लेकिन चेम्बर व प्रोपर्टी कनेक्शन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में सडक़ निर्माण होने पर कनेक्शन करने व चेम्बर बनाने के लिए सडक़ को तोडऩा पड़ेगा।
फिर तोडऩी पड़ेगी सडक़
इंदिरा कॉलोनी समेत आसपास के वार्डों में रुडिप द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के बावजूद लोगों के घरों से प्रोपर्टी कनेक्शन चेम्बर से नहीं जोड़े गए हैं, जबकि लोगों ने निर्धारित राशि जमा करवाकर कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर दिया है। संबंधित ठेकेदार की ओर से मकानों को चेम्बर से जोडऩे के लिए प्रोपर्टी करने से पहले सडक़ बनाने से कोई फायदा नहीं होगा और सडक़ दुबारा टूटेगी। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सीवरेज का काम पूरा होने तक सडक़ निर्माण कार्य नहीं किया जाए। गौरतलब है कि करीब पांच साल से रुडिप शहर में सीवरेज, एसटीपी व पम्पिंग स्टेशन समेत अन्य कार्य कर रही है, लेकिन काम पूरा नहीं होने से शहर की सडक़ें खुदी पड़ी है। आधे अधूरे काम से आम लोग परेशान है।

पहले बने सीवरेज
मोहल्ले में अभी तक सीवरेज लाइन का काम पूरा नहीं हुआ है। सीवरेज का काम पूरा होने के बाद ही सडक़ का कार्य किया जाए।
विनेश शर्मा, निवासी, इंदिरा कॉलोनी,

सीवरेज का काम अधूरा
वार्ड में सडक़ बनाई जा रही है लेकिन सीवरेज का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसलिए सडक़ का काम बाद में किया जाना चाहिए।
रेणु, गृहिणी, इंदिरा कॉलोनी

नीचा किया जाए लेवल
सडक़ का लेवल मकानों से ऊंचा होने के कारण पानी मकानों में आएगा। इसलिए सडक़ का लेवल नीचे करने के बाद सडक़ बनाई जाए।
नेमीचंद, निवासी, इंदिरा कॉलोनी,