25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर जिला कलक्टर के आदेश से अधिकारियों की बढ़ी परेशानी

नागौर में न्याय आपके द्वार शिविरों में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने व एमजेएसए कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश

2 min read
Google source verification
Nagaur news in hindi

Nagaur latest hindi news

जिला कलक्टर गौतम ने बैठक में दिए निर्देश
नागौर. जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि न्याय आपके द्वार कायक्रम के तहत लगने वाले शिविरों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें तथा प्राप्त आवेदनों का निस्तारण शिविर समाप्त होने से पूर्व ही कर जरूरतमंद को लाभान्वित करें, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौतम सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिविरों में अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जिस ग्राम पंचायत में शिविर लगता है उसमें एक दिन पूर्व ही विभाग के अधिकारी जाकर कार्यों का चिन्हीकरण कर लें ताकि अगले दिन कैंप के दौरान कार्यों का निस्तारण हो जाए।
महिलाओं को हो स्वास्थ्य परीक्षण
गौतम ने कहा कि शिविर में कार्य अधिक हो तो शाम तक रुककर कार्य पूर्ण करने के बाद ही अधिकारी शिविर स्थल को छोड़ेंगे। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि वे प्रति सप्ताह कम से कम चार कैंपों का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों को देखकर कार्यों में और गुणवत्त के बारे में अधिकारियों को बताएंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कैम्पो में आवश्यक दवाएं व चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करें। महिला पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में जांच शिविर लगाकर वहां रहने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करें।
उज्जवला में दिए जाए कनेक्शन
जिला कलक्टर ने रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्याय आपके द्वार शिविर में उज्ज्वला योजना की सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाले पात्र व्यक्तियों को गैस कनेक्शन दिया जाए। किसी ग्राम पंचायत में कैंप लग गया है और वहां उज्ज्वला योजना के तहत किसी को कनेक्शन नहीं मिला है तो रसद विभाग गैस एजेंसी के साथ मिलकर उन्हें उन ग्राम पंचायतों में जाकर पात्र व्यक्तियों को योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करें। कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी गांव में प्रसूता महिला के हीमोग्लोबिन की जांचकर हीमोग्लोबिन कम पाए जाने पर उसे आयरन की गोली दें।

पारदर्शिता से हो योजनाओं की क्रियान्विति
उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी रास्तों का विवाद तथा पट्टे जारी करने का कार्य प्राथमिकता से करें। शिविर के दौरान जारी किए जाने वाले पट्टों को ऑनलाइन किया जाए ताकि सूचना हर व्यक्ति ऑनलाईन पोर्टल पर देख सके। गौतम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्र श्रमिकों को लाभ मिले तथा जरूरतमंद व्यक्ति अनावश्यक रूप से बिना वजह चक्कर नहीं काटे। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग सभी योजनाओं की क्रियान्विति पूर्ण पारदर्शिता के साथ करें। न्याय आपके द्वार में लगने वाले शिविरों में भी पात्र व्यक्तियों के आवेदन भरवाए जाएं।
तय समय में पूरे हो काम
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुओं के लगने वाले सभी टीके शिविर के दौरान लग जाएं एवं पशुओं में किसी तरह की बीमारी हो तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए। जिला कलक्टर गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण में 31 मई तक पूर्ण होने वाले कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे हो जाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।