27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका एक्सक्लुसिव : मनरेगा में श्रमिक नियोजन में नागौर राजस्थान प्रदेश में अव्वल

मनरेगा में श्रमिक नियोजन में नागौर राजस्थान प्रदेश में अव्वल, पंजीकृत 11.91 लाख में से 4.53 लाख श्रमिक सक्रिय।

2 min read
Google source verification
nagaur news

Mnrega nagaur

-जिले में 92 फीसदी रहा समय पर भुगतान
धर्मेन्द्र गौड़ @ नागौर. जिले में मनरेगा का कार्य भले ही गुड गवर्नंेस की गाइड लाइन पर सौ फीसदी खरा नहीं उतर पा रहा हो, लेकिन श्रमिक नियोजन के लिहाज से नागौर प्रदेश में पहले स्थान पर है। 23 नवम्बर के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मनरेगा में अक्टूबर 17 तक 94.59 लाख जॉब कार्ड धारक परिवार है जिनमें नागौर में 4.76 परिवार हैं। इन परिवारों के 11.91 लाख श्रमिक पंजीकृत जिसमें से 4 लाख 53 हजार 482 श्रमिक सक्रिय हैं,जो कि प्रदेश के किसी भी जिले में सर्वाधिक है।
जिले में चल रहे 4029 कार्य
पूरे राज्य में 1440.43 लाख मानव दिवस सृजित हैं जिनमें से नागौर का वर्ष 2017-18 का कुल अनुमोदित श्रम बजट 103.21 लाख मानव दिवस है और इसके विरुद्ध अब तक 68.05 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। जिले में अब तक श्रम बजट का 113.24 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया है, जो कि कुल श्रम बजट का 65.93 प्रतिशत है। चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में कुल 467 ग्राम पंचायतों में से 407 में कुल 52174 श्रमिक नियोजित है और 4029 कार्य प्रगति पर हैं।
समय पर भुगतान 92 प्रतिशत
महानरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में जिले में अकुशल श्रमिकों का कुल व्यय राशि 9245.03 लाख के विरुद्ध 8603.54 लाख का भुगतान समय पर किया गया है, जो कि 92.93 प्रतिशत है। व्यय के लिहाज से प्रदेश में 3259.92 लाख रुपए खर्च किए गए हैं जिसमें नागौर में अकुशल श्रमिकों पर 1058.91 लाख व सामग्री मद पर 7909.26 लाख व प्रशासनिक व्यय 626.19 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। खास बात यह है कि नागौर की औसत श्रमिक दर (140.17) भी प्रदेश की औसत मजदूरी दर 141 के बराबर है।

टीम ने किया था निरीक्षण

गौरतलब है कि जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देश पर अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में निरीक्षण किया था। टीम ने जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत करवाए जा रहे कार्यों की प्रभावी मॉनीटरिंग व योजनाओं के क्रियान्वयन में रही कमियों को दूर करने को लेकर सुझाव दिए व विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। मनरेगा में रही खामियों को दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि गत वर्ष केन्द्र से आई मनरेगा टीम ने जिले में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया था। उस दौरान मिली कमियों को पूरा किया जाएगा।