30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : 2020 तक शुरू होगा मूण्डवा में अम्बुजा का सीमेंट प्लांट

मारवाड़ मूण्डवा संयंत्र को शुरू करने के लिए अम्बुजा सीमेंट करेगा 2000 करोड़ का निवेश

2 min read
Google source verification
JK-Jp Cement Plant To Provide 52 Acres Of Land To Youth

JK-Jp Cement Plant To Provide 52 Acres Of Land To Youth

नागौर. नागौर जिले के मारवाड़ मूण्डवा में लम्बे इंतजार के बाद सीमेंट निर्माता कम्पनी अम्बुजा सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्लांट शुरू करने के संकेत दिए हैं। कम्पनी ने मूण्डवा के पास सीमेंट प्लांट के लिए प्रस्तावित जमीन पर हॉस्पिटल, मैस, कर्मचारियों के लिए आवास सहित अन्य बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जो तेज गति से चल रहा है। कम्पनी मूण्डवा में सीमेंट एवं क्लिंकर निर्माण संयंत्र के विकास पर 2000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस अत्याधुनिक संयंत्र में 4.5 एमटीपीए सीमेंट इकाई और 3 एमटीपीए क्लिंकर संयंत्र स्थापित करने के साथ ही एक 9 मेगावाट वेस्ट हीट रिकवरी बॉयलर इकाई भी स्थापित की जाएगी।

अत्याधुनिक होगा संयंत्र
मूण्डवा में स्थापित होने वाला अम्बुजा सीमेंट का संयंत्र पूरी तरह से नवीनतम प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होगा। प्लांट का निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है कि यह ईएसपी, बगहाउस एण्ड बैग निर्धारित उत्सर्जन मापदण्डों को पूरा कर सके। इस अत्याधुनिक संयंत्र में हीट रिकवरी सिस्टम और कैप्टिव पावर प्लांट की सुविधा भी होगी।

मातासुख की खानों से आएगा पानी
अम्बुजा के सीमेंट प्लांट में पानी की आपूर्ति आरएसएमएमएल की मातासुख लिगनाइट माइंस, एसटीपी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी की विभाग द्वारा की जाएगी। इसके अनुबंध की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी प्रकार अम्बुजा की स्थिरता की दृष्टि के तहत यह पूर्ण रूपेण औद्योगिक रहेगी तथा नगर पालिका के कचरे को बतौर वैकल्पिक इंधन के रूप में काम लिया जाएगा, ताकि प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता कम हो सके। संयंत्र में आने वाले सारे कच्चे माल को संयंत्र स्थित कवर शेड में रखा जाएगा, जिससे भविष्य में शून्य उत्सर्जन की संभावना रहे।

राज्य में बाजार भागीदारी बढ़ाने का उद्देश्य
मारवाड़ मूण्डवा क्षेत्र में निवेश करने के पीछे कम्पनी का उद्देश्य राजस्थान में बाजार भागीदारी को और सुदृढ़ करना तथा निकटवर्ती राज्यों में आपूर्ति को बढ़ाना। इस परियोजना को अगले तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। इससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से 800 एवं परोक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- राजेश सिंघी, यूनिट हैड, मारवाड़ मूण्डवा प्रोजेक्ट, अम्बुजा सीमेंट