13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video – प्रधान चुनाव : नागौर जिले में किस पंचायत समिति से किसने भरा नामांकन, पढि़ए पूरी रिपोर्ट

नागौर पंचायत समिति से प्रधान पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूनाराम मेघवाल ने भरा नामांकन, आरएलपी से सुमन ने दाखिल किया नामांकन, भाजपा से दाखिल नहीं हुआ कोई नामांकन

3 min read
Google source verification
nagaur district pradhaan chunaav, nominationfiled

nagaur district pradhaan chunaav, nominationfiled

नागौर. जिला प्रमुख के साथ आज यानी 10 दिसम्बर को जिले की 15 पंचायत समितियों में भी प्रधान के चुनाव हो रहे हैं। सुबह 11 बजे तक नामांकन दाखिल करने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई तथा साढ़े 11 बजे रिटर्निंग अधिकारियों ने सही पाए गए नामांकनों की सूची जारी की।

अब दोपहर एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। चुनाव आवश्यक होने पर दोपहर 3 से 5 बजे तक मतदान होगा तथा इसके बाद मतगणना व परिणामों की घोषणा होगी। यदि सभी सदस्य 5 बजे से पहले मतदान कर देते हैं तो मतदान समाप्ति के बाद ही मतगणना तथा परिणाम की घोषणा की कार्रवाई की जाएगी।

नागौर
नागौर पंचायत समिति से प्रधान पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूनाराम मेघवाल ने नामांकन भरा है। पूनाराम पंचायत समिति के वार्ड 25 से जीते हैं, वहीं दूसरी तरफ आरएलपी से सुमन ने दाखिल नामांकन किया, जबकि भाजपा से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। आरएलपी की सुमन वार्ड 34 से जीती हैं। आप को बता दें कि नागौर प्रधान की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां कुल 37 सीटों में से 13 पर कांग्रेस, 9 पर आरएलपी, 8 पर भाजपा तथा 7 पर निर्दलीय जीते हैं।

मूण्डवा
मूण्डवा पंचायत समिति से प्रधान के लिए तीन फार्म भरे गए हैं। गीता ने रालोपा व निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया, जबकि कांग्रेस से सरला ने आवेदन किया है। यहां रालोपा की जीत की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मूण्डवा में कुल 25 सीट हैं, जिनमें से 9 कांग्रेस, 8 आरएलपी, एक भाजपा तथा 7 निर्दलीयों ने जीती है।

लाडनूं
लाडनूं में प्रधान पद के लिए 2 आवेदन भरे गए। रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत ने बताया कि कांग्रेस से हनुमान कासनियां व भाजपा से राजकंवर धोलिया ने नामांकन भरा है। यहां प्रमुख दावेदार दूर रहे। यहां कुल 19 सीट है, जिनमें से कांग्रेस ने 11, भाजपा ने 5 तथा निर्दलीयों ने 3 जीती है।

मकराना
मकराना पंचायत समिति में प्रधान चुनाव को लेकर 3 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष चार आवेदन प्रस्तुत किए। कांग्रेस से मुन्नी देवी व भाजपा से दामू देवी ने आवेदन किया है, जबकि सुमिता भींचर ने एक निर्दलीय व एक भाजपा से आवेदन भरा है। मकराना में भाजपा को 25 में से 15 सीटें मिली हुई हैं, जबकि कांग्रेस को 8 व आरएलपी को 2 सीटें मिली है।

परबतसर
परबतसर में प्रधान पद के लिए दो आवेदन भरे गए हैं। मीरा ने कांग्रेस से तथा सुमन गुर्जर ने भाजपा से आवेदन पेश किया है। यहां कुल 21 सीट हैं, जिनमें से कांग्रेस व भाजपा को 10-10 मिली है तथा आरएलपी को एक सीट मिली है।

जायल
जायल पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए रालोपा से चुनकी देवी गोदारा व कांग्रेस से जिमनादेवी गोदारा ने नामांकन प्रस्तुत किया है। यहां कुल 33 सीट हैं, जिनमें से कांग्रेस को 15, भाजपा को 5, आरएलपी को 6 तथा निर्दलीयों के पास 8 सीटें हैं।

भैरूंदा
भैरूंदा से भाजपा प्रत्याशी के लिए जसवंतसिंह ने तथा कांग्रेस से श्रीनिवास ने नामांकन भरा है। यहां कुल 19 सीट है, जिसमें से 5 कांग्रेस के पास, 12 भाजपा के पास तथा 2 निर्दलीय के पास है।

नावां
नावां में भाजपा से संतोष गुर्जर और कांग्रेस से गणेशीदेवी मायला ने नामांकन भरा है। नावां में कुल 21 सीटें हैं, जिसमें से कांग्रेस को 6, भाजपा को 14 तथा आरएलपी को एक सीट मिली है।

कुचामन
कुचामन पंचायत समिति में प्रधान के लिए भाजपा से सविता चौधरी और निर्दलीय के रूप में पवन कंवर ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा है। यहां कुल 27 सीट है, जिसमें से भाजपा को 21 सीट मिली है, जबकि कांग्रेस को 4 तथा निर्दलीयों को 2 सीट मिली है।

रियांबड़ी
रियांबड़ी पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए कांग्रेस से गीता ने नामांकन दाखिल किया वहीं दूसरी भाजपा से उगमा देवी गोरा ने नामांकन पेश किया है। यहां कुल 17 सीट हैं, जिनमें से भाजपा को 8 व कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं, जबकि निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं।

मेड़ता सिटी
मेड़ता पंचायत समिति प्रधान के लिए भाजपा से संदीप चौधरी ने, निर्दलीय के रूप में सिमरन ने नामांकन भरे हैं। यहां कुल 35 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा को 18 सीटें, कांग्रेस को 4, आरएलपी को 5 व निर्दलीयों को 8 सीटें मिली हैं।

डेगाना
डेगाना पंचायत समिति प्रधान पद पर भाजपा के डॉ. हनुमान जाजून्दा ने तथा कांग्रेस ने कार्ड खेलते हुए भाजपा से ही बागी हुई सुनीता चोयल को मैदान में उतारा है। यहां कुल 23 सीट है, जिसमें से भाजपा के पास 13 तथा तथा कांग्रेस के पास 7 सीट है, जबकि आरएलपी से एक तथा निर्दलीय के पास 2 सीट है।

मौलासर
मौलासर पंचायत समिति से प्रधान पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय जीती मंजू मेघवाल ने नामांकन भरा, जबकि बीजेपी की ओर से सरोज मेघवाल ने फार्म भरा है। मौलासर प्रधान की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां कुल 23 सीट में से भाजपा के पास 10 तथा कांग्रेस के पास 9 सीट है। निर्दलीयों के पास 4 सीट है।