16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में अपने सवाल का जवाब सुनने के बाद निराश क्यों हुए नागौर विधायक

राजस्थान के नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ने विस में उठाया जेएलएन को तीन सौ बैड का दर्जा देने का मुद्दा

2 min read
Google source verification

-अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने की मांग
नागौर. शहर के जेएलएन राजकीय अस्पताल को 300 बैड का दर्जा देकर चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर नागौर विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा ने बुधवार को विधानसभा में चिकित्सा मंत्री से जवाब मांगा। विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि नागौर शहर के जेएलएन अस्पताल में रोगियों की तादाद लगातार बढ़ रही हैं। सरकार अस्पताल में मरीजों के लिए 300 बैड स्वीकृत करने का क्या विचार रखती हैं। इस पर चिकित्सा मंत्री ने जवाब दिया कि जेएलएन अस्पताल में वर्ष 2014 से 2017 तक आउटडोर एवं इंडोर में पंजीकृत मरीजों की संख्या मंगवाई गई हैं। जिसके तहत अस्पताल में वर्तमान में 150 बैड स्वीकृत हैं।
फिलहाल नहीं है संभावना
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि स्वीकृत बैड में वर्ष 2014 में आउटडोर मरीजों की संख्या 372709 व इंडोर में रोगियों की संख्या 29647 रही जिसका प्रतिशत 56.10 रहा। इसी प्रकार वर्ष 2015 में आउटडोर में 308637 व इंडोर में 27455 मरीज आए। जिसका प्रतिशत 51.71, वर्ष 2016 में आउटडोर में 306575 व इंडोर 29597 मरीजों का प्रतिशत 55.53 एवं वर्ष 2017 में आउटडोर में 286913 व इंडोर में 31491 मरीज इलाज करवाने पहुंचे,जिनकी 58.80 प्रतिशत उपयोगिता (बीआरओ) रही हैं। इसलिए जेएलएन अस्पताल में बैड बढ़ोतरी किया जाना वर्तमान में विचाराधीन नहीं हैं। विधायक हबीबुर्रहमान ने चिकित्सा मंत्री से जेएलएन अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाकर रोगियों को राहत पहुंचाने की मांग की।
नव मतदाताओं का अभिनंदन
भाजपा व भाजयुमो की ओर से जोड़े गए नव मतदाताओं का चर्चा व सम्मान कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। बीकानेर बाइपास रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हड़मान लोमरोड़, शेखर भाकल, मुकेश मुण्डेल, सागर अग्रवाल, अभिमन्यु शर्मा, महबूब खां सहित अन्य नवमतदाताओं का अभिनंदन किया गया। भाजयुमो जिला महामंत्री पवन पंचारिया ने बताया कि जिले भर में करीब 2700 नए मतदाता जोड़े गए हैं।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रामचन्द्र उत्ता समेत अन्य वक्ताओं ने अभियान के तहत जोड़े गए मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए राष्ट्रवादी यात्रा में सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पाबूराम ज्याणी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नटवर व्यास, कासम अली, सुरेश चारण, मनीष बंसल, मनोज कांकरिया, हनुमानराम, सईद राठौड़, भंवरू खां, रमेश दाधीच, कैलाश तोलावत, सागर अग्रवाल, शुभम शर्मा, अरविंद भाटी, प्रमोद सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बूथ कमेटी गठन को लेकर चर्चा
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल प्रथम नागौर की बैठक बुधवार को मंडल अध्यक्ष मनोज कांकरिया की अध्यक्षता में ग्राम कुम्हारी में आयोजित की गई। जिसमें बूथ कमेटियां बनाने को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को शेष कमेटियां तीन दिन में गठित कर सूची देने के लिए कहा गया। बैठक में जिला महामंत्री सैयद राठौड़, धर्मेन्द्र प्रजापति, रामदेव शर्मा, गजेसिंह, अशोक प्रजापत, साजिद नाडाला, रामकुमार, मोहम्मद आसिफ, जगदीश जांगिड़, मो. हसन बादशाह, धूड़ाराम, सोहनराम प्रजापत, अब्दुल हमीद, घनश्याम शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।