
bjp
नागौर. विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसुनवाई की। विधायक ने शाम 7 बजे शहर के गांधी चौक स्थित मदरसा हन्फिया सूफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल में जनसुनवाई की। लोगों ने शहर की ए व बी रोड का डामरीकरण करवाने, सीवरेज लाइन के कनेक्शन करवाने व पानी की पाइप लाइन बिछाने की मांग की। इस पर NAGAUR विधायक ने जलदाय विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों को काम में तेजी लाकर पूरा करने के निर्देश दिए। लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सामुदायिक भवन की घोषणा
इस दौरान सामुदायिक भवन बनाने व स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने का भी निर्णय लिया गया। नगर परिषद के एक्सईएन नरेंद्र चौधरी, डिस्कॉम एईउएन एमआर मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रणजीत शर्मा, काजी अता मोहम्मद, असगर कुरैशी, मुमताज बड्डा, आबिद आलवी, पार्षद मईनुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद उमर, अली हुसैन, हकीम तेली, शाकिर खान चौहान, अख्तर पहलवान, सलीम अंसारी, मक़बूल अंसारी, नौशाद खान, आबिद लौहार, अब्दुल राशिद, नूर मोहम्मद रंगरेज, नईम रजा, सलीम गौरी, मनोज मिस्त्री, कानाराम चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
सफाई व्यवस्था सुचारू हो
इससे पहले लोगों की ओर से विधायक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक ने मंगलवार दोपहर बंशीवाला मंदिर के समीप भी जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया। इसी प्रकार उन्होंने शाम 5 बजे नेहरू कॉलोनी में जनसुनवाई कर बिजली पानी व सडक़ तथा सफाई की समस्या का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई। लोगों ने शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिविर में लिए आवेदन
नगर परिषद की ओर से आयोजित वार्डवार शिविर अभियान के तहत वार्ड संख्या १० में शिविर आयोजित किया गया। सभापति कृपाराम सोलंकी, उप सभापति इस्लामुद्दीन, कार्यवाहक आयुक्त नरेन्द्र बापेडिय़ा ने जन सुनवाई की। इस अवसर पर पानी की एनओसी व सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन लिए गए। नगर परिषद एईएन नरेन्द्र चौधरी, पार्षद हरिभजन जावा, पवन पारीक समेत अन्य उपस्थित थे।
Published on:
11 Apr 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
