
नागौर के चारों तरफ बने रिंग रोड
नागौर. नागौर शहर के तीन ओर बाइपास रोड स्वीकृत होने के बाद अब पूर्ण होने को हैं। अमरपुरा से चुगावास तक 19.225 किलोमीटर का बाइपास बनकर तैयार हो चुका है और गत दिनों केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन भी कर दिया। वहीं चुगावास से गोगेलाव तक का 12.07 किलोमीटर का बाइपास भी अंतिम चरण में है। ऐसे में अब बीकानेर रोड को लाडनूं रोड से मिलाने के लिए एक और बाइपास सडक़ की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। यदि यह बाइपास बन जाता है तो भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से शहर में बंद हो जाएगा और हादसों में भी कमी आएगी। साथ ही नागौर के विकास के लिए भी यह महत्वपूर्ण साबित होगा।
पहले ही हो चुकी बहुत देरी
जोधपुर रोड स्थित चुगावास गांव से गोगेलाव तक बाइपास सडक़ निर्माण के लिए ठेकेदार कम्पनी को करीब 8 साल पहले 378.07 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था। कम्पनी ने आधा-अधूरा काम कर बीच में ही बंद कर दिया। जोधपुर रोड से गोगेलाव में मिलने वाले बाइपास की लम्बाई 12.07 किमी है। इस बाइपास का काम 3 अगस्त 2015 को पूरा करना था। अब एकबार फिर काम शुरू हुआ है तो जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्या-क्या होंगे फायदे
- वर्तमान में नागौर शहर से दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 65 व 89) निकल रहे हैं। इसके कारण भारी वाहनों का आवागमन शहर से होता है। रिंग रोड बनने से शहर में आने वाले भारी एवं हल्के वाहन बाहर से निकलेंगे। इससे न केवल वाहन चालकों के समय की बचत होगी, बल्कि शहर का यातायात भार कम होगा और हादसों में कमी आएगी।
जल्द दिलाएंगे स्वीकृति
नागौर के चारों तरफ रिंग रोड का काम पूरा कराने के लिए जल्द ही मैं सडक़ एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात करूंगा। बीकानेर रोड से लाडनूं रोड तक बाइपास की स्वीकृति दिलाने के साथ शहर के चारों तरफ सडक़ों का सुदृढ़ीकरण भी करवाएंगे।
- हनुमान बेनीवाल, सांसद, नागौर
Updated on:
18 Feb 2021 12:17 pm
Published on:
18 Feb 2021 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
