
नागौर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का ज्योति कलश रविवार को बख्तासागर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। ज्योति कलश का स्थानीय निवासियों ने पूजन करने के साथ स्वागत किया। शाम को मंदिर में दीप प्रज्जवलित गए। पूरे मदिर परिसर में दीप मालाएं सजाई गई। इसके पूर्व ज्योति कलश माही दरवाजा, तेलीवाड़ा, राठौड़ी कुआं, लोहारपुरा, बड़ली, किसान छात्रावास एवं करणी कॉलोनी आदि में पहुंचने पर स्थानीय लोगों की ओर से पूजन किया गया। गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी भोजराज सारस्वत ने बताया कि जल्द ही यह ज्योति कलश ताऊसर, रामसिया एवं अठियासन आदि क्षेत्रों में जाएगी।
बालेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज
नागौर. ग्राम बालवा में बालेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले यानि की रविवार को दोपहर में हुए यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित की। सोमवार को सुबह सवा 7 बजे मूर्ति का अभिषेक, सवा 8 बजे मूर्ति भ्रमण एवं दोपहर में सवा 12 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। शाम को महाप्रसादी के पश्चात भक्ति संध्या में दिनेश माली एण्ड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देगी।
सामूहिक विवाह का सावा वर-वधु पक्ष को दिया
नागौर. सेवा भारती समिति की ओर से सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन एक मार्च को होगा। समिति के अध्यक्ष लोकेश टाक ने बताया कि इसी क्रम में मुहूर्त निकालकर वर-वधु पक्ष को सावा निकालकर वधु पक्ष को बरी एवं वर पक्ष को तलवार व साफा दिया गया। इस दौरान सेवा भारती के अध्यक्ष रामकुमार भाटी, नागरचंद भार्गव एवं सुरेन्द्र सोलंकी आदि मौजूद थे।
Published on:
09 Feb 2025 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
