परबतसर (नागौर)
परबतसर थाना क्षेत्र के दिलढाणी गांव में एक सनकी पिता ने अपनी दो विवाहित बेटियों को मौत की नींद सुला दिया। दोनों बेटियों की सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मंगलवार सुबह परबतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इधर, आरोपी ने पत्नी और दोहिते को भी कुल्हाड़ी के वार से घायल कर दिया।
प्रथम सूचना के अनुसार पत्नी और दोहिते को गंभीर हालत में परबतसर चिकित्सालय से अजमेर रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय मीरा व 20 वर्षीय रेखा की मौत हुई है। दोनों के ही सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। 50 वर्षीय पत्नी केसर तथा 7 वर्षीय प्रिंस गंभीर घायल हैं। कुल्हाड़ी से वार करने के बाद आरोपी पिता मन्नाराम गुर्जर फरार हो गया। इधर, जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण परबतसर चिकित्सालय के बाहर जमा हो गए हैं। परबतसर थानाधिकारी विनोदकुमार, मकराना डिप्टी रविराज सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे हैं।