नागौर जिले के मेड़ता सिटी क्षेत्र के कुरड़ाया गांव का एक परिवार गर्मियों की छुट्टियां बिताने वाराणसी, वृंदावन, बद्रीनाथ, केदारनाथ गया। हंसी-खुशी घूमकर लौट रहे थे कि बीच राह से 15 साल की नीतू वाराणसी स्टेशन से गायब हो गई। घटना को 9 दिन बीत चुके, लेकिन अब तक नीतू का कहीं सुराग नहीं लगा।
दरअसल, गुमशुदा हुई बच्ची के भाई रवि ने बताया कि परिवार के 13 सदस्यों ने गर्मी की छुटि्टयों में धार्मिक यात्रा का प्लान बनाया था। परिवार ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ, वृंदावन, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने का निर्णय किया था। वाराणसी दर्शन के लिए हम सभी 13 सदस्य 8 मई को मेड़ता रोड से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे थे। इसके बाद जयपुर स्टेशन से हमारे पास आकर 5 युवतियां बैठी। जिनसे बातचीत हुई तो उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करके वापस वाराणसी जाना बताया। उन 5 में से तीन युवतियों के नाम दीक्षा, मुन्नी और माया था। शाम को हम वाराणसी जंक्शन पहुंचे। इसके बाद रात को हम परिवार के सभी सदस्य रेलवे स्टेशन परिसर में ही सो गए। रवि ने बताया कि सभी परिजन सो रहे थे इतने में मैं मेरा फोन चार्ज करने के लिए उठा। तब मैंने देखा कि नीतू वहीं खड़ी थी। मैंने उसे सोने को बोला तब नीतू ने मुझसे कहा कि मुझे नींद नहीं आ रही। इतने में मैं वेटिंग रूम में फोन चार्जिंग के लिए ऊपर गया। वापस आया तो वहां नीतू नहीं थी। इसके बाद माइक स्पीकर से अलॉउसमेंट और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
अलग-अलग डिब्बे में बैठे थे महिला-पुरुष
दरअसल, ट्रेन में परिवार के महिला-पुरुष अलग-अलग बैठे थे। ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में बैठी परिवार की इन महिलाओं को अकेले देखकर फायदा उठाते हुए संभवतया उन 5 युवतियों ने पहले परिचय करके यात्रा के दौरान दोस्ती करते हुए अपनी बातों में फंसाया। बाद में संभवतय अपनी प्लानिंग में युवतियां कामयाबी रही… ऐसा परिवार के लोगों का मानना है। परिवार के हरिराम, रणजीत वाल्मीकि ने वाराणसी जीआरपी पुलिस को रिपोर्ट दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सांसद ने दिया मदद का भरोसा
घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी 15 वर्षीय नीतू का कोई सुराग नहीं लगने के बाद अब माता-पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मदद के लिए परिजनों ने विधायक इंदिरा देवी बावरी के साथ नागौर पहुंचकर सांसद हनुमान बेनीवाल से भी मुलाकात की। जिस पर सांसद ने परिजनों को मदद करने का आश्वासन भी दिया है।