नागौर . गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में करणी एनिकट की रपट पार करते वक्त बुधवार को एक बाइक बह गई। जिसे नदी के आसपास मौजूद लोगों ने मशक्कत कर निकाला।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पूरे घटनाक्रम को देखकर लोगों की सांसे अटकी रही। यहां जानकारों ने बताया कि आलनियावास कस्बे के विष्णुकांत व्यास अपने व्यवसाय के लिए गोविंदगढ़ जा रहे थे। गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में करणी एनिकट की रपट क्रॉस करते हुए पानी का तेज बहाव होने के कारण हाथ से बाइक छूट गई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बाइक को पानी से खींचकर बाहर निकाला, तब सांस आई। अजमेर में अच्छी बारिश होने के साथ लूनी नदी में पानी का बहाव शुरू हुआ। पिछले 10 दिनों से लगातार पानी आ रहा।