
nagaur hindi news
जुआ खेलते दो गिरफ्तार
नागौर. सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव की सरहद में दाना पर जुआ खेलते दो जनों को गिरफ्तार कर नकदी जब्त की है। पुलिस के अनुसार थाने के हैड कांस्टेबल रामकिशोर ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए कुम्हारी गांव की सरहद में दाना पर जुआ खेलते शोएब रजा व मोहम्मद को गिरफ्तार कर 1090 रुपए जब्त किए।
बासनी में लीकेज से बह रहा पानी
बासनी. कस्बे में कई जगह पाइप लाइन के लीकेज हो जाने से पानी व्यर्थ बह रहा है। बासनी जीप स्टैण्ड पर सप्लाई के दौरान आए दिन पानी बह जाता है। कई इलाकों में लोग पानी को तरस रहे हैं। दूसरी ओर जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से पानी बह रहा है। ग्रामीण मोहम्मद युसूफ, अब्दुल वाहिद और मोहम्मद सदर ने बताया कि बीच मार्ग पर पानी के बह जाने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी होती है।
आंधी से गिरा बिजली पोल, बाधित रही बिजली
नागौर. शहर के कारपुरा मोहल्ले में मंगलवार तड़के आए तेज अंधड़ से नीम के पेड़ की एक शाखा टूटकर बिजली के तारों पर गिर गई, जिससे बिजली का पोल टूट गया। पोल टूटने से क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। पोल टूटने की सूचना मिलने पर कार्यवाहक एईएन तरुण कुमार खत्री के नेतृत्व में डिस्कॉम कर्मचारियों ने दूसरा पोल खड़ा कर दोपहर एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल की ।
शनिमंदिर मेंं हुआ यज्ञ, दी आहुतियां
नागौर. शहर के झड़ा तालाब स्थित नव निर्मित शनिदेव मंदिर में मंगवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित महावीरप्रसाद पारीक के सानिध्य में मूर्तियों के पुष्पाधिवास से हुई। इसके बाद मंडल आदी देवताओं की पूजा की गई। इस अवसर पर हवन में सात जोड़ों ने आहुतियां दी। डेगाना के निरंजन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार कर यज्ञ संपन्न करवाया। बुधवार को मूर्तियों का औषधिवास कार्यक्रम होगा।
युवती को भगाने का मामला दर्ज
नागौर. महिला थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देकर एक युवक के खिलाफ उसकी भतीजी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार अजमेरी गेट निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी भतीजी घर से सब्जी लाने के लिए बाजार गई थी, जो वापस नहीं लौटी। उसे रिश्तेदारों एवं जान-पहचान वालों के यहां ढंूढ़ा, लेकिन नहीं मिली। मंगलवार को सूचना मिली कि उसको 5 मई को काजियों का चौक निवासी मोहसीन पुत्र बबलू काजी के साथ मानासर चौराहे की तरफ देखा गया था। परिवादी ने बताया कि मोहसीन उसकी भतीजी को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की है।
स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
नागौर. शहर के बासनी पुलिया से रोटरी चौराहा तक तेज गति वाहनों के कारण व स्पीड ब्रेकर के अभाव में हादसे होते रहते हैं। भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने बासनी पुलिया से उद्योग विभाग के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
टोंक जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
नागौर. कांग्रेस पार्टी के 'मेरा बूथ मेरा गौरव' के अन्तर्गत टोंक में गुरुवार को होने वाले सम्मेलन में नागौर जिले से भी कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होने जाएंगे।
Published on:
09 May 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
