
Three thieves arrested
नागौर. नागौर जिले में चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी रामकुमार कस्वां व डेगाना वृत्ताधिकारी नवीता खोखर के निर्देशन में 27 जनवरी को थांवला थानाधिकारी दीनदयाल, कांस्टेबल खुशीराम, हरफूल, रणवीर एवं चालक सुखाराम की टीम ने कार्रवाई कर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार थांवला थाने की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में तीन-चार संदिग्ध व्यक्ति जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान ग्राम टेहला की तरफ से तेज गति से एक पिकअप आती दिखाई दी, जिसको रूकने का इशारा करने पर वाहन चालक पुलिस नाकाबंदी तोडकऱ भागने लगा, जिस पर कुछ दूरी पर बैठे पुलिस जवान ने स्टॉप स्टीक की मदद से वाहन को पंक्चर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा करने पर वाहन चालक एवं वाहन में बैठे अन्य व्यक्ति मौके से भागने लगे, जिनका पुलिस द्वारा पीछा कर गोरजी का पुरा निवासी राजूराम (20) पुत्र गिरधारी गुर्जर को दस्तयाब कर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में घी, तेल, गुड़ आदि सामान भरा हुआ मिला। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर ली।
पूछताछ में खुला चोरी का राज
पुलिस ने राजूराम से पूछताछ की तो उसने बताया कि भागने वाले अन्य व्यक्तियों में पुलिस थाना गेगलके खोड़ा बुबाणी निवासी सेठूसिंह पुत्र सीताराम रावत व मोहमी निवसी राजू पुत्र मोतीसिंह रावत हैं, जिन्हें पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की रात को उन्होंने डोडियाना गांव में परचून की दुकान का ताला तोडकऱ सामान चुराया तथा अब बेचने जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात में उनके साथ राजूराम गुर्जर के अलावा पीलवा थाना क्षेत्र के पीह निवासी नाथूबाबा, बख्तापुरा निवासी रामनिवास, गोरजी का पुरा निवासी खोटूसिंह, गेगल थाना क्षेत्र के छातड़ी निावसी लक्ष्मण गुर्जर भी थे।
Published on:
28 Jan 2020 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
