
Nagaur police three arrested with 4 illegal desi pistols
नागौर. नागौर पुलिस ने बुधवार देर रात को शहर में कार्रवाई करते हुए चार अवैध देसी पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नागौर एसपी श्वेता धनखड़ द्वारा नागौर जिले में अवैध व्यवसायिक गतिविधियों तथा अवैध हथियार रखने व उनका व्यापार करने वाले समाज कंटकों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए दिए गए निर्देशों की पालना में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार नागौर एएसपी राजेश मीना व वृत्ताधिकारी विनोद कुमार के सुपरविजन में कोतवाली थाने में कार्यरत प्रशिक्षु आरपीएस रूपसिंह इन्दा व डीएसटी ने बुधवार रात को संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 4 अवैध देसी पिस्टल बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार अवैध हथियारों के साथ खुनखुना थाना क्षेत्र भंडारी निवासी प्रितम (22) पुत्र ओमप्रकाश गुसाई, कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ली निवासी सुखराम उर्फ सुखा (26) पुत्र मूलाराम जाट एवं लौहारपुरा निवासी तनवीर अहमद (25) पुत्र मुमताज अहमद मुसलमान को गिरफ्तार किया गया है।
टीम में ये रहे शामिल
पुलिस थाना कोतवाली की टीम में आरपीएस इंदा के साथ एएसआई शिवराम, हैड कांस्टेबल सायर सिंह, रामकुंवार, लुकमान, कांस्टेबल ओमप्रकाश, मुकेश आदि शामिल थे। वहीं जिला स्पेषल टीम में प्रभारी विष्णुदत्त शर्मा, हैड कांस्टेबल प्रेमाराम, परबतसिंह, जयनारायण आदि रह। आसूचना संकलन करने में साइबर सेल के सदस्य एएसआई लक्ष्मीनारायण, कांस्टेबल अजय यादव, श्याम प्रताप गौड़ व मूलाराम का सहयोग रहा।
Published on:
11 Dec 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
