19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय उपभोक्ता मंत्री के जिले में लूट रही जनता

पत्रिका स्टिंग न्यूज

2 min read
Google source verification
nagaur

मेरिण्डा की बोतल पर से मिटाई गया मूल्य

नागौर. दुकानदारों ने धन कमाने के लालच में केन्द्रीय उपभोक्ता मंत्री के जिले को भी नहीं छोड़ा। जनता को किस प्रकार दुकानदारों द्वारा लूटा जा रहा है। इस का खुलासा हुआ गुरुवार को पत्रिका द्वारा शहर में किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में। दुकानदारों द्वारा मचा रखी लूट की तहकीकात के लिए पत्रिका संवाददाता ने शहर के विभिन्न चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, मोहल्लों, सब्जी विक्रेतओं की दुकान पर जाकर वस्तुओं के मूल्यों के बारें में पूछताछ की तो पाया कि कहीं पर दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य को मिटाया जा रहा है तो कहीं पर ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। हलक तर करने का पानी भी निर्धारित मूल्य से ज्यादा दर पर बेचा जा रहा था। सब्जियां दूगुना दामों में बेच रहे थे।
38 की बोतल 45 रुपए मांगे
संवाददाता ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर दुकानदार से पेयपदार्थ की बोतल मांगी तो दुकानदार ने बोतल देकर 45 रुपए मांगे। उसे जब यह बताया कि इस पर तो 38 रुपए लिखे हैं तो दुकानदार ने सकपकाते हुए कहा जल्दबाजी में मैने आपको डीओ की बोतल का मूल्य बता दिया। इस पर संवाददाता ने कहा डीओ की बोतल दिखाओ देखने पर पता चला की उस पर भी 38 रुपए ही लिखा हुआ था। इस बारें में बताने पर उसने कहा कि आप 40 रुपए दे दो। संवाददाता ने कहा कि 38 रुपए की बोतल के पहले आपने 45 रुपए बताए फिर 40 अब आप 38 रुपए बता रहे है। कुछ तो गड़बड़ कर रहे हो। इस पर दुकानदार ने कहा 2 रुपए ही तो ज्यादा है। संवाददाता ने कहा कि पहले 45 फिर चालीस क्या चाहते हो। जब दुकानदार को पता चला की बाते रिकॉर्ड हो रही है तो उसने कहा चलो आप 35 रुपए दे दो।
पानी की बोतल 15 रुपए की
संवाददाता ने दूसरी दुकान पर जाकर मेरिण्डा की बोतल मांगी और रखी हुई बोतलों को देखने लगा। दुकानदार ने कहा कि आप हाथ नीचे रखो मैं आपको फ्रिज में से निकाल कर देता हूं, बोतल पर चारो तरफ से देखने पर पता चला की मूल्य कहीं पर अंकित नहीं था। बारीकी से देखने पर पता चला निर्धारित मूल्य को काटा हुआ था। इस पर संवाददाता ने कहा कि डीओ की बोतल दिखाओ उसके 45 रुपए मांगे। जब संवाददाता ने कहा कि जिस पर मूल्य लिखा हुआ हो वो दिखाओ तो दुकानदार ने कहा कि यहां पर वो नहीं है हर चीज पर 5 रुपए ज्यादा लेगेंगे। पानी की बोतल 15 रुपए बताई। बाहर आकर पूछने पर वहीं बोतल दुकानदारों ने 10 रुपए की बताई।
सब्जियों में लूट
नया दरवाजा रोड, सुगनसिंह सर्किल सहित शहर के अन्य स्थानों पर लगने वाली सब्जियों की दुकानों पर दुकानदारों ने मिर्च 40 रुपए किलो, आलू 10 रुपए किलो, गोल प्याज 50 रुपए किलो, पत्ता गोभी 30 रुपए किलो, टमाटर 35 रुपए किलो, लोकी 20 रुपए किलो, पत्तो के प्याज का 40 रुपए किलो भाव बताया। फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष रामकुंवार से इनके भाव के बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मंडी से मिर्च 20-22 रुपए किलो, आलू 3.50 से 4.50 रुपए किलो, गोल प्याज 35-38 रुपए किलो, पत्ता गोभी 15-20 रुपए किलो, फूल गोभी 15-20 रुपए किलो, लोकी 12-15 रुपए किलो, पत्तों वाले प्याज 8-10 रुपए किलो के हिसाब से दुकानदारों देते हैं।