
Demo Pic
Nagaur News : रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी पर घर में दीपक जला रही विवाहिता आग की चपेट में आ गई। उसे बचाने आया पति भी झुलस गया। विवाहिता की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार मिर्धा कॉलेज के पास स्टॉफ कॉलोनी में रहने वाली पारस कंवर (32) शाम करीब सात बजे दीपक जला रही थी। इसी दौरान वो आग की चपेट में आ गईं। थोड़ी दूरी पर खड़े उनके पति नरेंद्र चारण उसे बचाने पहुंचे तो वो भी झुलस गए। सूचना मिलने पर पुलिस व आसपास के लोग वहां पहुंचे और इन्हें जेएलएन अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के कारण पारस कंवर को बीकानेर रेफर कर दिया। नरेंद्र मामूली व पारस कंवर करीब पचास फीसदी से अधिक झुलसी हैं।
खुशी की राह में बाधा
नरेंद्र के छोटे भाई कैलाश का कहना था कि सुबह से ही घर पर उत्सव सा मनाया जा रहा था। भगवान राम के आने की खुशी पर दीपक जलाकर घर को रोशन किया जा रहा था। अचानक भाभी दीपक जलाने के चलते आग की चपेट में आ गई। भाभी को बीकानेर भर्ती कराया गया है, भाई के भी हाथ और कुछ शरीर झुलसा है।
Published on:
23 Jan 2024 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
