नागौर

Nagaur: मोहित ने दोस्तों के साथ खाया जिंदगी का आखिरी खाना, होटल से लौटते वक्त ट्रेलर से टकराई कार… उड़े परखच्चे

नागौर में सीतापुर प्याऊ के पास कार व ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर में मोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
Photo- Patrika Network

Nagaur Road Accident: नागौर के कुचामनसिटी में जिंदगी का आखिरी खाना शायद मोहित को भी नहीं पता था कि कुचामन की एक होटल में दोस्तों संग किया गया यह भोजन उसकी जिदंगी की आखिरी दावत बन जाएगा। रविवार देर रात पलाड़ा रोड स्थित सीतापुर प्याऊ के पास कार व ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर में मोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में मौजूद पति-पत्नी नवीन जोशी व प्रिया जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया। टक्कर इतनी भयंकर हुई की कार के आगे से परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलने पर कुचामन थाने के हैड कांस्टेबल रामदेव पुरी ने मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार घटना में मोहित मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा (27) निवासी रेलवे स्टेशन के पास लक्ष्मण नगर नावां की मौत हो गई।

वहीं, नवीन जोशी पुत्र अशोक कुमार जोशी (30) व प्रिया जोशी पत्नी नवीन जोशी (26) निवासी रेलवे स्टेशन के पास लक्ष्मण नगर नावां घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल कुचामन सिटी पहुंचाया गया। जहां मोहित को मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Published on:
01 Jul 2025 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर