
Nagaur's city park will make Mumbai's beach feel
नागौर. शहरवासियों के लिए नया साल कई सौगातों भरा रहेगा, जिसमें दो खास सौगातें हैं एमडीएच पार्क व उसमें लहराता तिरंगा तथा जड़ा तालाब पर समुद्री तट का अहसास कराने वाला सिटी पार्क। राजस्थान पत्रिका के अभियान के बाद नगर परिषद के प्रयासों से सरकार व भामाशाहों के सहयोग से किए जा रहे दोनों कार्य शहरवासियों को किसी महानगर में होने का सुखद अहसास कराएंगे। जड़ा तालाब पर सिटी पार्क जहां शहरवासियों के लिए जोगिंग, भ्रमण व पिकनिक स्पॉट का विकल्प होगा वहीं नेहरू पार्क पास एमडीएच पार्क में लहराता तिरंगा देश भक्ति का जज्बा जगाएगा। Nagaur News in hindi
जल्द शहरवासियों को समर्पित होगा पार्क
राजस्थान पत्रिका ने जड़ा तालाब में हो नौकायान अभियान चलाया। पत्रिका की पहल पर जिला प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भिजवाया। जिस पर सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां सिटी पार्क निर्माण को स्वीकृति मिली। पिछले दो साल से यहां सिटी पार्क तैयार हो चुका है। करीब 2.35 करोड़ की लागत से तैयार सिटी पार्क समुद्री तट का अहसास कराएगा। करीब साढ़े चार साल पहले शहरवासियों के साथ मिलकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत तैयार सिटी पार्क को जल्द ही शहर को समर्पित किया जाएगा, जहां न केवल पार्क होगा, बल्कि बच्चों व युवाओं के लिए मनोरंजन के सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
ढाई हजार वर्ग मीटर में हरियाली
पार्क में बच्चों के खेलने के लिए विशेष प्रकार के झूले लगाए गए हैं तो किशोर व युवाओं के लिए आधुनिक ओपन जिम बनाई गई है। योजना के तहत 10 हजार वर्ग मीटरके क्षेत्र में पार्क है, जिसमें करीब ढाई हजार वर्ग मीटर में ग्रीनरी (हरियाली) लगाई गई है तथा दो से ढाई हजार विभिन्न प्रजाति के पौधे हैं। जड़ा तालाब के पार्क में विश्राम के लिए 15 स्थानों पर बैंच भी लगाई गई हैं। इसके साथ-साथ यहां एक ट्रेक भी विकसित किया गया है, जिसमें आमजन आराम से पैदल भ्रमण कर सकेंगे। जड़ा तालाब के तीन ओर सिटी पार्क के नाम से नव विकसित किया गया यह पार्क जल्द ही शहरवासियों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है।
सौर ऊर्जा से जगमगाएगा पार्क
जड़ा तालाब और पार्क परिसर में सौर ऊर्जा की 45 लाइट व 35 एलईडी लाइट्स भी लगाई हैं। सिटी पार्क में विभिन्न प्रजातियों के फलदार व पुष्पदार पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों को नियमित पानी मिलता रहे, इसके लिए यहां एक ओवरहैड टैंक का निर्माण किया गया है। पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में काफी कमजोर माने जाने वाले नागौर जिले में जड़ा तालाब व आसपास के क्षेत्र को एक अच्छे पर्यटन केन्द्र के रूप में पहचान मिलेगी। पुरातत्व विभाग ने करीब 35 लाख की लागत से जड़ा तालाब के किनारे स्थित वीर अमरसिंह राठौड़ की छतरियों का जीर्णोद्धार करवाया था। तालाब, छतरियां, प्राचीन बावड़ी एवं पैनोरमा को मिलाकर एक अच्छा पर्यटन स्थल तैयार है। nagaur jhada talab news
Published on:
28 Aug 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
