28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मंडप बनाना शुरू

- 18 अप्रैल को होगा सामूहीक विवाह सम्मेलन

2 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. सैनिक क्षत्रिय माली समाज के 18 अप्रेल को आखा तीज पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए भूमि पूजन के साथ मंडप बनाने का कार्य शुरू हो गया है। माली समाज के रामेश्वर पंवार ने बताया कि इस आयोजन के निमित्त चार विशाल मंडप बनेंगे जिनमें सत्संग, विवाह संस्कार, भोजनशाला, वरमाला के लिए अलग-अलग मंडप होंगे। इस अवसर पर माली संस्थान अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, भामाशाह रामस्वरूप कच्छवा, कमल भाटी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

बैठक में तैयारियों पर चर्चा
सम्मेलन को लेकर रविवार को कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में संस्थान के सदस्य रमेश सोलंकी ने बताया कि जयपुर में रविवार को हुए माली सैनी महासभा के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में जिले के पूर्व प्रधान आईदानराम भाटी, उपाध्यक्ष रामजस भाटी, बलदेव कच्छवा, राजेन्द्र पंवार ने भी हिस्सा लिया। समाज अध्यक्ष पंवार ने आयोजन को लेकर अब तक की तैयारियों से अवगत करवाया। मोहल्ले अनुसार निमंत्रण पत्र समाज के सभी बन्धुओं को पहुंचाने की बात कही। भोजन वितरण व्यवस्था में विशेष रूप से सहयोग कर आतिथ्य लाभ लेने की बात कही। समाज के लोगों ने सुझाव देते हुए कहा कि वर पक्ष की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बैंड पार्टी की संख्या को बढ़ाया जाए, निकासी संस्थान भवन से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप मैदान तक की जाए। इस अवसर पर होने वाले डांडिया नाच में निर्धारित वेश में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की बात कही। इस अवसर पर १1 अप्रेल को महात्मा ज्योति बा फूले की जयंती हनुमान बाग स्थित फूले पार्क में मनाने की
बात कही।

यह रहे मौजूद

बैठक में सहसचिव देवकिशन भाटी, कोषाध्यक्ष टीकमचन्द कच्छवा, सदस्य रामबक्ष सांखला, रामपाल कच्छवा, देवकिशन सोलंकी, मेहराम सांखला, कृपाराम गहलोत, मुन्नालाल पंवार, शंकरलाल परिहार, रामदयाल सोलंकी, सुरेश सोलंकी, राधेश्याम टाक सोलंकी, बजरंग सांखला, बाबूलाल भाटी, रूपचन्द टाक, शंकरलाल टाक, कुनाराम सांखला, दीपक गहलोत, जगदीश भाटी, राजेश सांखला सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।