20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती, इनको संबल दें…VIDEO

नागौर. अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में बड़ली स्थित शिव गंगा मैया मंदिर परिसर में रविवार को हुए जिला स्तरीय प्रथम रैगर प्रतिभा सम्मान समारोह 171 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही एक हजार की नगद राशि दी गई। इस मौके र 121 भामाशाहों को भी सम्मान दिया गया। समारोह में […]

Google source verification

नागौर. अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में बड़ली स्थित शिव गंगा मैया मंदिर परिसर में रविवार को हुए जिला स्तरीय प्रथम रैगर प्रतिभा सम्मान समारोह 171 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही एक हजार की नगद राशि दी गई। इस मौके र 121 भामाशाहों को भी सम्मान दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर प र निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है, लेकिन इनको संबल देना जरूरी होता है। शिक्षित समाज ही आगे बढ़ता है। इसलिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समाज या संगठन की ओर से निश्चित रूप से महती प्रयास होने चाहिए। इससे प्रतिभाएं आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित होंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर र राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल ने कहा कि समाज के लोगों केा अपने बच्चों की शिक्ष पर निश्चित रूप से ध्यान देना चाहिए। ताकि वह निश्चित रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकें। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. दिनेश फुलवारिया ने कहा कि प्रतिभाओं को अधिक से अधिक सम्मानित करने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। बंशीवाल ने कहा समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ाकर शिक्षित करने के साथ ही समाज में फैलीं कुरीतियों को खत्म करने से समाज आगे बढ़ेगा। पार्षद जगदीश कुर्डिया ने कहा समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करें, तभी समाज का विकास सम्भव हैं। कर्यक्रम में छोटी बच्ची डिम्पल फुलवारिया ने मंच पर सन्देशप्रद कविता पढ़ी तो इसको सराहना मिली। जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार जाटोलिया ने अतिथयों के प्रति आभार जताया। संचालन संचालन विनोद फुलवारिया व हंसराज नवल ने किया। कैलाश वर्मा, ओपी वर्मा, पार्षद जगदीश कुरडिय़ा, प्रेमचंद कुरडिय़ा,धनराज कुरडिया डूंगर जाटोलिया, दुर्गा राम कुरडिय़ा आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे।