नागौर. शहर के बख्तासागर में एरा आर्ट पेन्टिंग क्लासेज में बच्चों ने मंगलवार को आर्टिस्ट प्रेमचंद सांखला के सानिध्य में बच्चों ने केनवास पर अपनी कल्पनाओं के रंग भरे। दृष्टि,राधिका,रानू सांखला, पावनी,पुनिता अग्रवाल, हिमांशु,रियांसु टाक,अरविंद डोगीवाल,दिपांसु जांगिड़,माही,शिफा,अक्शा, आफरीन, शिफान,भानुप्रिया,सारिका,हिमांशी,कनक,महक,तमन्ना, हर्षिता,जया,खुशी,रवि,प्रांजल,लक्ष्य,माही,जीविका,दक्षिता,हिमांशी,चिराग आदि ने एक से बढकऱ एक पेन्टिंग्स बनाई। इस दौरान इलाहीबख्श ने कला के माध्यम से भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। महेन्द्र कुमार जैन व रामूराम सैनी से ने भी कला की महत्ता पर चर्चा की।
नागौर. बख्तासागर में पेन्टिंग करते हुए बच्चे
नागौर. विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार को केशवदास बगीची में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संत जानकीदास ने कहा कि सत्संग के माध्यम से सेवा की जा सकती है। इससे संस्कारों की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में 16 संस्कार होते हैं। यह सभी संस्कार व्यक्तित्व विकास करने के लिए होते हैं। मनुष्य में मनुष्यता का पता लगाने के लिए संस्कारों की आवश्यकता होती है। सेवा संस्कार और सुरक्षा का अर्थ है यदि संस्कार नहीं हो तो सेवा नहीं की जा सकती। संस्कार नहीं हो तो सुरक्षा भी नहीं होती। इसलिए हिंदू धर्म में संस्कार बहुत प्रधान है। यह भावना प्रत्येक व्यक्ति के अंदर संस्कारों के द्वारा ही प्रगट होती है। इस दौरान गणपति वंदना की गई। कार्यक्रम में प्रखंड के सत्संग प्रमुख जंवरीलाल भट्ट, परिषद के प्रांत सह सत्संग प्रमुख पुखराज सांखला, गणेश त्रिवेदी, संस्कार भारती के सत्यपाल सांधू, मेघराज राव, मातृशक्ति की जिला संयोजिका अनुपमा उपाध्याय, प्रखंड संयोजिका पुनीता तिवारी, रश्मि सारस्वत आदि शामिल थीं।
नागौर. विहिप के मासिक सत्संग कार्यक्रम में मौजूद लोग
नागौर. जोधपुर रोड स्थित गोचिकित्सालय में स्वामी कुशालगिरी के सानिध्य में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 501 सैनिकों को त्रिशूल दीक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्वामी कुशालगिरी ने कहा कि अगर दुश्मन देश पहलगाम जैसे हमले की कोशिश करता है तो कामधेनु सैनिको को पूर्ण श्रृद्धा के साथ राष्ट्र हितार्थ व हिन्दू धर्म की रक्षार्थ विभिन्न भूमिकाएं निभानी होगी। उन्होंने कहा कि यदि आस पास मोहल्ले व गांव में कोई पाकिस्तानी व बांग्लादेशी नागरिक अवेध रूप से रह रहा है तो तुरन्त कामधेनु सेना राष्ट्रीय कार्यालय और प्रशासन को सूचना करे। पाकिस्तानी या बांग्लादेशी नागरिक की सूचना देने वाले कामधेनु सैनिक को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सैन ने कहा कि लव जिहाद पर बोलतेह ुए कहा कि कि घरों में ऑनलाईन सामग्री लेकर जो डिलीवरी बॉय आते है उन्हे घर की दहलीज में नही आने दे, क्योंकि यह डिलीवरी बॉय हमारी बहन-बेटियों के नम्बर लेकर उनको लव जिहाद करते हैं।
धार्मिक गतिविधियों में बच्चों ने लिया भाग, सीखा ज्ञान
नागौर. लोढ़ा की पोल स्थित सुशील आराधना भवन में चल रहे जयमल जैन अध्यात्मिक ज्ञान-ध्यान शिविर में बच्चों को अनुशासन के साथ धार्मिकता से जुड़ी गतिविधियां कराई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के जय जाप से शुरू हुई। इस दौरान बच्चों को धार्मिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान व संस्कार से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों ने अणुप्पेहा ध्यान योग साधना करने के साथ ही धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता में भी भाग लिया। शिविर में व्यस्क वर्ग भी गतिविधियों में सहभागिता की। प्रतियोगिता में बच्चों मोहित बोथरा पहले, गर्विष जैन दूसरे एवं नायरा, भाविक व तृषा तीसरे पर रही। व्यस्क वर्ग में बिरजा बाई ललवानी प्रथम, वद्र्धन जैन द्वितीय व मंजू देवी ललवानी तीसरे स्थान पर रही। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। व्यवस्थाओं की देखरेख में संजय पींचा की टीम लगी रही। एक जून को शिविर का समापन होगा।