15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika news…जनता बोली: कलक्टर के कहने के बाद भी नहीं सुलझी समस्या, हर दिन संघर्ष…VIDEO

नागौर. शहर के बीकानेर रोड स्थित आधा दर्जन मोहल्ले में सर्दी के दिनों में भी पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय बाशिंदों का मानना है कि पानी पूरे समय तक तो आता नहीं है। आने के बाद भी कई बार महज 10 से 15 मिनट की आपूर्ति के बाद बंद हो जाता है। […]

Google source verification

नागौर. शहर के बीकानेर रोड स्थित आधा दर्जन मोहल्ले में सर्दी के दिनों में भी पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय बाशिंदों का मानना है कि पानी पूरे समय तक तो आता नहीं है। आने के बाद भी कई बार महज 10 से 15 मिनट की आपूर्ति के बाद बंद हो जाता है। इस दौरान पानी का प्रेशर भी बेहद कम रहता है। इसकी वजह से स्थिति बेहद कठिन होने लगे हैं। श्रीराम कॉलोनी, जम्भेश्वर कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों के हालात जल संकट की वजह से पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सही तरीके से लाइन भी नहीं बिछाई
स्थानीय बाशिंदों का मानना है कि जलदाय विभाग की ओर से पेयजल लाइन बिछाए जाने के दौरान तकनीकी पक्ष का बिलकुल ध्यान नहीं रखा गया। इसकी वजह से कई जगहों पर पेयजल लाइन में प्रेशर नहीं रहता है। प्रेशर के अभाव में पानी बेहद धीमी गति से आने के कारण इसकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता भी नहीं हो पाती है।
पेयजल लाइन की जांच होनी चाहिए
स्थानीय बाशिंदों की माने तो उनकी ओर से लिखित रूप से जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है। कि उनको पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है। इस संबंध में पेयजल लाइन की तकनीकी रूप से जांच कराए जाने के साथ ही इसको व्यवस्थित कराए जाने का आग्रह किया गया। इसके बाद भी पेयजल आपूर्ति की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया।
सप्ताह में एक बार ही जलापूर्ति
बताते हैं कि इन कॉलोनियों में तीन दर्जन से ज्यादा ऐसे घर हैं, जहां पर सप्ताह में एक बार ही जलापूर्ति होती है, लेकिन इस एक बार की आपूर्ति फेल हो गई तो फिर अगले सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ता है। कॉलोनी के रमाशंकर, सोमेश, सुभाश एवं रामकरण का कहना है कि जल संकट को लेकर क्षेत्रीय पार्षद के साथ कुछ दिन पहले ही जिला कलक्टर के कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया था। प्रदर्शन कर कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित को भी समस्या से अवगत कराया था। उस दौरान कलक्टर पुरोहित ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अफसोसजनक स्थिति यह रही कि कलक्टर के कहने के बाद भी हमारी समस्या आज तक नहीं सुलझी, और हर पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
जनता की जुबानी…पानी नहीं मिलता है
मेरी कॉलोनी शहर के बिलकुल मध्य में स्थित है। आम लोगों की तरह मैं भी इस शहर का हिस्सा हूं। मेरी कॉलोनीवासी भी इसी शहर में ही रहते हैं, लेकिन पानी कमी के कारण लगता है कि हम नागौर शहर में रह ही नहीं रहे हैं।
कैलाश, श्रीराम कॉलोनी
जंगल में भी लोगों को पानी मिल जाता है। यहां पर अधिकारियों की पूरी फौज तैनात है। सरकार से भारी-भरकम वेतन हर माह अधिकारियों को इसी लिए मिलता है, लेकिन पेयजल संकट की दर्जनों पर शिकायत करने के बाद भी अब तक समस्या नहीं सुलझी।
देवकिशन, शिवाजी कॉलोनी
अधिकारी बोले: जांच करा लेंगे, हल करेंगे समस्या

बीकानेर रोड स्थित कॉलोनियों में किन जगहों पर क्या समस्या है। इसकी जलदाय विभाग की ओर से टीम भेजकर जांच करा ली जाएगी। कॉलोनिवासियों को समस्या है तो इस संबंध में उनको विभाग में संपर्क करना चाहिए था। तकनीकी रूप से यदि दिक्कत है तो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
रमेशचंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग नागौर

जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े
नागौर. बजरंग सेना की ओर से रविवार को जरूरतमंदों में कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय सचिव पिंटू राव ने बताया कि वितरण का कार्यक्रम हनुमानबाग में शुरू किया गया। इस दौरान टीम में शामिल राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार पंचारिया, घनश्याम रांकावत, देवेन्द्र टोगसिया, दिनेश रावल एवं चांदमल सांखला आदि ने भी कपड़ा वितरण में सहयोग किया।