scriptNational Cadet Corps: Advantages of NCC After Graduation , How to take admission In NCC | ग्रेजुएशन के साथ है ये सर्टिफिकेट, तो भारतीय सेना में बन सकते हैं सीधे ऑफिसर | Patrika News

ग्रेजुएशन के साथ है ये सर्टिफिकेट, तो भारतीय सेना में बन सकते हैं सीधे ऑफिसर

locationनागौरPublished: Jul 01, 2023 02:23:50 pm

Submitted by:

Akshita Deora

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इन दिनों एडमिशन हो रहे हैं, इस वक्त छात्रों के पास अपनी पसंद के कोर्स के साथ एनसीसी में भी भर्ती होने का अच्छा मौका है। एनसीसी करके व्यक्तित्व विकास के लीडरशिप जैसे गुण विकसित कर सकते हैं।

photo1688201234.jpeg

पत्रिका एक्सप्लनेर/ नागौर. कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इन दिनों एडमिशन हो रहे हैं, इस वक्त छात्रों के पास अपनी पसंद के कोर्स के साथ एनसीसी में भी भर्ती होने का अच्छा मौका है। एनसीसी करके व्यक्तित्व विकास के लीडरशिप जैसे गुण विकसित कर सकते हैं। साथ ही कई सरकारी नौकरियों में अच्छी-खासी छूट भी मिलती है। एनसीसी केडेट को भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अलावा कई अन्य सेवाओं में आसानी से नौकरी मिल जाती है।

एनसीसी के फायदे
एनसीसी केडेट्स को अग्निवीर योजना में बोनस अंक दिए जाते हैं। इसके साथ भारतीय सेना की ओर से हर साल एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके जरिए एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के साथ में ए व बी ग्रेड वाले युवा सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इसके जरिए सेना में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती होती है। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी सर्टिफिकेट है तो यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में विशेष छूट मिलती है। इसके जरिए आसानी से भारतीय सेना में ऑफिसर बन सकते हैं। इसके साथ पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती में बोनस अंक मिलते हैं।
- कैप्टन डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा, बीआर मिर्धा कॉलेज, नागौर

यह भी पढ़ें

विद्यार्थियों को पढ़ाने से पहले ‘गुरुजी’ को देनी होगी ‘परीक्षा’




एनसीसी में प्रवेश क्यों लें?
एनसीसी एक छात्रों का सैन्य संगठन है, जिसमें सुरक्षाकर्मी के रूप में छात्रों को तैयार किया जाता है। छात्र एनसीसी के माध्यम से केरियर निर्माण कर सकता है। साथ ही राष्ट्र के प्रति दायित्वों का निर्वहन करता है।

एनसीसी में प्रवेश कैसे लें?
हर वर्ष कॉलेज में ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

साल में दो बार होगा इंक्रीमेंट, युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर, अब नए जिलों के गठन को लेकर आई ये बड़ी खबर



एनसीसी में प्रवेश कैसे होगा?
एनसीसी प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि को दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षण होता है। इसके बाद लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया जाता है। खेल व अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों प्रमाण पत्र वाले छात्रों को बोनस अंक दिए जाते हैं। मिर्धा कॉलेज में करीब 55 सीट रहती हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज के एनसीसी अधिकारी से संपर्क करके जरूर दाखिला लेना चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.