नागौर. धनतेरस को लेकर बाजारों का रंग तो बदल चुका है। अब मुख्य बाजारों के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पटाखों की दुकानें सज चुकी हैं। इसके चलते अब शहर अब पटाखों के बाजार के रूप में बदला हुआ नजर आने लगा है।
फुलझड़ी से लेकर सुतली बम तक
बाजार में पटाखा की एक से बढकऱ एक वेराइटियां आ चुकी है। फुलझड़ी से लेकर सुतली बम, राकेट, मछली, चकरी, अनार के साथ ही इस बार जहाज नाम के पटाखा की नई वेराइटी आई है। इसकी दुकानें नया दरवाजा, किले की ढाल, सुगन सिंह सर्किल के पास, गांधी चौक, दिल्ली दरवाजा, दरगाह रोड, कॉलेज रोड, मूण्डवा चौराहा, डीडवाना रोड से दिल्ली दरवाजा मार्ग पर पटाखा की खुली दुकानों में विभिन्न प्रकार के पटाखे सजे हुए हैं।
बहीखातों की हो रही रही बिक्री
कम्प्यूटर के इस दौर में दुकानों में सजी बहीखातों की भी बिक्री हो रही है। दुकानों पर लाल रंग के जिल्द में सजे बहीखाते सजे हुए हैं। दिवाली पूजन के साथ इन बहीखातों का भी पूजन होगा। कुछ लोग दिवाली पूजन के बाद से ही इन बहीखातों को काम में लेने लग जाते हैं, जबकि अधिकतर लोग नए वित्तीय वर्ष में इन बहीखातों को उपयोग में लेते हैं। हालांकि अर्सा पहले बहीखातों की बिक्री घटने की वजह बताते हैं कि ज्यादातर लोगों ने इसे खरीदना ही बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से इसकी मांग होने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि परंपरागत रूप से इसका पूजन किए जाने का चलन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। लोगों में रस्मी तौ पर इसको फिर से अपनाना शुरू कर दिया है।
विविध प्रकार की मिठाइयों सजी दुकानें
बाजार में विविध प्रकार की मिठाइयों से दुकानें सज चुकी हैं। इस बार बाजार में तीन माह तक खराब नहीं होने वाली ड्राई फ्रूट्स से बनी मिठाइयां भी बाजार में हैं। दुकानदार विजयशंकर अग्रवाल ने बताया कि मिठाइयों की तो यूं कई वेराइटियां हैं, लेकिन इस बार ऐसी मिठाई बनाई गई है कि यह तीन माह तक खराब ही न हो। इन मिठाइयों को फ्रिज में रखने तक की जरूरत नहीं है। यह मिठाइयां तीन माह तक पूरी तरह से तरोताजा रहेंगी। इसमें किसी भी प्रकार का कोई राशायनिक केमिकल तक नहीं मिलाया गया है। बस इसे विशेष तकनीकी रूप से बनाया गया है।
दीवाली गिफ्ट की भी डिमांड
बाजार में मिठाइयों, ड्राई फ्रूट्स एवं पटाखों से सजे दीवाली गिफ्ट भी आ गए हैं। इस गिफ्ट पैक में मिठाइयां, रस्मी तौर पर पटाखा के साथ ड्राई फूट्स संग सजाया गया है। इसको आकर्षक रूप से पारदर्शी नजर आने वाली डिब्बे में पैक कर दिया गया है। पैकिंग में भी आकर्षक गहरे रंग वाले रिबन को भी काम में लिया गया है। दुकानदारों का कहना है कि इनकी कीमत पांच सौ से लेकर अधिकतम रेंज तक उपलब्ध हैं।