
meeting
एसडीएम ने कई ग्राम पंचायतों के चल रहे बकाया कार्यों व योजनाओं की रिपोर्ट को लेकर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि फालतू की बातें नहीं, तुरंत काम चाहिए, अन्यथा लापरवाह कार्मिको के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत खुड़ीकलां में विधायक कोष के दो कार्य पैण्डिग होने पर हर बार नागौर बैठक में नाराजगी जताने पर सख्त लहजे में खुड़ीकलां ग्राम सेवक को फटकार लगाई गई। एसडीएम जाट ने ग्राम सेवको व एलडीसी सहित पंचायत समिति व मनरेगा कार्मिको व अधिकारियों को योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट व सभी पैण्डिग कार्यो को निश्चित समय सीमा में निपटाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में नवनियुक्त बीडीओ विनेश कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायतीराज विभाग व मनरेगा योजनाओं को लेकर बकाया यूसी, सीसी, खेल मैदान, कैटल शैड़, सम्पर्क पोर्टल प्रकरण, पैंशन सम्बधी शपथ पत्र सहित कई प्रकार की योजनाओं को लेकर रिपोर्ट हर हाल में पूर्ण करनी होगी। अन्यथा, लापरवाही बरतने वाले कार्मिको के खिलाफ कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
