
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 27 अक्टूबर तक जोड़े गए मतदाताओं के नाम के बाद अब नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले की दस विधानसभाओं में कुल 26 लाख 84 हजार 763 मतदाता हो गए हैं। जिले में कुल 2510 मतदान बूथ बनाए गए हैं। 24 नवम्बर को मतदान दल रवाना होंगे, जिसमें नागौर जिले की पांच विधानसभाओं के दल नागौर जिला मुख्यालय के मिर्धा कॉलेज से तथा डीडवाना कुचामन जिले की पांच विधानसभाओं के दल डीडवाना जिला मुख्यालय से रवाना होंगे। सभी दस सीटों की मतगणना नागौर जिला मुख्यालय पर ही होगी।
1262 मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इसके लिए गठित प्रत्येक प्रकोष्ठ की ओर से संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर 2521 मतदान केन्द्र बनाए गए है, जिनमें से 1262 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, माइक्रो आब्जर्वर तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल तथा सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर सभी दस विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
44,762 मतदाता 80 प्लस वाले
जिले में इस बार कुल 26 लाख 84 हजार 763 मतदाता हैं, इनमें से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 44 हजार 762 है, वहीं 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या एक लाख 37 हजार एक है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन हो चुका है तथा द्वितीय रेण्डमाइजेशन 14 नवम्बर को चुनाव पर्यवेक्षक तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में पांच विधानसभा क्षेत्रों नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता व डेगाना के मतदान दलों की रवानगी 24 नवम्बर को श्री बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा शेष पांच डीडवाना, नावां, परबतसर, मकराना तथा लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी डीडवाना के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से होगी।
पहली बार होम वोटिंग की सुविधा
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार वयोवृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई हैं। होम वोटिंग के लिए संबंधित बीएलओ की ओर से फार्म भरवाए गए थे, जिसका काम पूर्ण हो चुका हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1085 वृद्धजन तथा 444 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग का आवेदन किया है। होम वोटिंग दो चरणों में होगी, जिसकी समयावधि 14 से 19 नवम्बर तथा 21 से 22 नवम्बर के बीच रखी गई है। इसी प्रकार जिले में जिले में सर्विस वोटर्स की संख्या 10 हजार 539 तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े वोटर्स की संख्या 252 हैं, जिनके लिए मतदान की सुविधा कर दी गई हैं। मतदान ड्यूटी में लगाए गए सर्विस वोटर्स के लिए मतदान की सुविधा रवानगी स्थल पर फेसिलिटी सेंटर स्थापित कर की जाएगी। इसी प्रकार आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के लिए मतदान की सुविधा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय परिसर में स्थापित फेसलिटी सेंटर पर रहेगी। इन सभी का मतदान पोस्टल बैलेट के जरिए होगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
मतदान 25 को सुबह सात से शाम छह बजे तक
विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर मतदात 25 नवम्बर को होगा। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रखा गया है। मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व पोलिंग एजेण्ट की उपस्थिति में मॉक पोल होगा। मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में तथा पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना श्रीमती माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी।
Updated on:
10 Nov 2023 12:55 pm
Published on:
10 Nov 2023 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
