15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नल कनेक्शन नहीं दिया, बिल भेज दिया

- घर के बाहर तक ही बिछाई पाइप लाइन, मुख्य लाइन में जोड़ा तक नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
नल कनेक्शन नहीं दिया, बिल भेज दिया

नागौर. पिंजारों का मोहल्ला में बिना जल उपभोग किए बिल जारी होने से परेशान लोग।

नागौर. शहर में नकास गेट के समीप बाल समंद पिंजारों के मोहल्ला में बिना नल कनेक्शन ही बिल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। घरों में नल कनेक्शन के लिए लोगों ने आवेदन जरूर किए हैं, लेकिन घर के अंदर नल नहीं पहुंचा है। बिल जारी होने से उपभोक्ता परेशानी में है। जानकारी के अनुसार पिंजारों का मोहल्ला निवासी फातिमा ने बताया कि नल कनेक्शन के लिए मोहम्मद फारूख के नाम से आवेदन किया गया था। इस पर गली के बाहर तक पाइप लाइन डाली गई, लेकिन मुख्य लाइन में अभी कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। ऐसे में नल से पानी आना शुरू नहीं हुआ, लेकिन तीन महीनों का भुगतान दर्शाते हुए बिल भेज दिया। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग में पता करने पर जानकारी मिली कि बिल जमा करवाना ही पड़ेगा। इसी तरह अकिला ने बताया कि उनके यहां नल कनेक्शन हो चुका है, लेकिन पानी नहीं आ रहा। इसके बाद भी बिल आ रहे हैं। जुर्माने के डर से वे तीन-चार बिल जमा करवा चुकी है, लेकिन बिना पानी मिले ही बिल चुकाना मुश्किल है। मोहल्ले के दामोदर कंसारा ने बताया कि कर्मचारियों की गलती के कारण लोग समस्या उठा रहे हैं। घर के बाहर तक पाइप लाइन बिछाई गई है, लेकिन मुख्य लाइन से नहीं जोड़ा गया। ऐसे में इन नलों में पानी नहीं आ सकता, लेकिन बिल भेज दिया। बिना जल का उपभोग किए लोग क्यों भुगतान करेंगे।

मांग रखी है...

बिना जल उपभोग किए बिल जारी कर दिया, जिससे लोग परेशान है। अधिकारियों से इस सम्बंध में बात की है। जब तक पानी नहीं मिल जाता तब तक बिल भी जारी नहीं कर सकते। इस बिल को माफ करवाने की मांग रखी है।

- पे्रमलता कंसारा, पार्षद, नगर परिषद, नागौर