
'Open the way' campaign will run in villages of Nagaur
नागौर. देश की खुशहाली का रास्ता खेतों से होकर गुजरता है, इन्हीं रास्तों पर अब धरतीपुत्र कहे जाने वाले किसानों की राह सरकार आसान करेगी तो वह दुआ तो देंगे ही, साथ ही बिना किसी चिंता के उन्नत कृषि की ओर अपना पूरा ध्यान दे पाएंगे।
जी हां, नागौर जिले में किसानों के लिए गांव-ढाणी और खेतों की ओर जाने वाली राह आसान करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नवाचार करते हुए ‘रास्ता खोलो अभियान’ शुरू करने की कार्ययोजना लागू की है।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई एवं जिला भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में परिवाद प्राप्त हो रहे हैं तथा रास्तों को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किए जाते रहते हैं। रास्तों पर किए गए अतिक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आपस में वैमनस्य, गुटबाजी एवं लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, जिससे ग्रामीणों का आपस में सामंजस्य नहीं रहता है तथा ग्राम का सर्वांगीण विकास भी नहीं हो पाता है। ऐसे प्रकरणों में निरन्तर बढ़ोतरी होने से आमजन को न्यायालय के चक्कर लगाने एवं जन-धन की हानि होने के साथ-साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसलिए जिला प्रशासन नागौर ने रास्ते सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए ‘रास्ता खोलो अभियान’ चलाए जाने का निर्णय लिया है।
इन प्रकरणों का होगा निस्तारण
इस अभियान के तहत आम रास्तों, गोचर भूमि पर अतिक्रमण को हटाने, बंद किए जा चुके खातेदारी रास्तों को खुलवाने, राजस्व अभिलेख में दर्ज रास्ते, काश्तकारों की कृषि जोत के विभाजन करने से पूर्व रास्तों का प्रावधान करने, आम रास्ते निकालने, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, राजकीय भूमि पर से सार्वजनिक रास्ता निकालने तथा खातेदार किसान को उसकी जोत यानी खेत तक पहुंचने के लिए राजकीय चारागाह भूमि में से होकर रास्ता देने तथा खातेदारी भूमि में से होकर नवीन रास्ते निकालने और विद्यमान रास्ते को चौड़ा करने संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर रहेंगे नोडल अधिकारी
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने ‘रास्ता खोलो अभियान’ के लिए समग्र रूप से नागौर के अतिक्ति जिला कलक्टर मनोज कुमार को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं डीडवाना एडीएम प्रभातीलाल जाट अपने क्षेत्र में प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी होंगे। वहीं उपखण्ड क्षेत्रों में रास्ते संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए रास्ता खोलो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को उनके क्षेत्र का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
एसडीओ करेंगे साप्ताहिक समीक्षा, पहली कार्रवाई 31 जुलाई से
कलक्टर के निर्देशानुसार रास्ता खोलो अभियान के तहत उपखण्ड अधिकारी सप्ताह में एक बार तहसीलदार, थानाधिकारी, विकास अधिकारी के साथ बैठक कर रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे तथा आसानी से खुलने वाले रास्तों का चिह्नीकरण कर सप्ताह में कम से कम तीन रास्तों की समस्या का समाधान करेंगे। अभियान की सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। ‘राजस्व शाखा’ द्वारा उपखण्ड वार पंजिका का संधारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित रास्तों की समस्याओं का चिह्नीकरण कर 27 जुलाई तक एक सूची तैयार कर मय कार्ययोजना के ‘राजस्व अनुभाग’ में 28 जुलाई तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इस अभियान के अन्र्तगत पहली कार्रवाई 31जुलाई से प्रारम्भ की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने व रास्ता खुलवाने के लिए राजस्व अधिकारियों व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
23 Jul 2020 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
