17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर जिले की 16 ग्राम पंचायतों में चुनाव एक फरवरी को

राज्य निर्वाचन आयोग ने की पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण की घोषणा - पहले चरण में 230, दूसरे में 136 एवं तीसरे चरण में 109 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

2 min read
Google source verification
Panchayat election : पंचायत चुनाव के लिए निषेधाज्ञा लागू, उल्लंघन पर कार्यवाही

Panchayat election : पंचायत चुनाव के लिए निषेधाज्ञा लागू, उल्लंघन पर कार्यवाही,Panchayat election : पंचायत चुनाव के लिए निषेधाज्ञा लागू, उल्लंघन पर कार्यवाही,Panchayat election : पंचायत चुनाव के लिए निषेधाज्ञा लागू, उल्लंघन पर कार्यवाही

panchayati raj election in Nagaur, announced fourth phase नागौर. राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा गत 26 दिसम्बर को पंचायतीराज संस्थाओं (पंच व सरपंच) के आम चुनाव 2020 के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण की घोषणा करने के बाद शेष रही 1954 पंचायतों के चुनाव चौथे चरण में करवाने को लेकर शनिवार को घोषणा की गई। निर्वाचन आयोग के अनुसार शेष रही ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 28 दिसम्बर को कर दिया गया है और अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाना नियत है। 23 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, 24 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। उसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। 31 जनवरी को मतदान दल रवाना होंगे तथा एक फरवरी को मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। 2 फरवरी को उप सरपंच का चुनाव कराया जाएगा।

पंचायत समिति - ग्राम पंचायत - वार्ड पंच - बूथ
कुचामन सिटी - 2 - 18 - 6
मकराना - 3 - 37 - 16
परबतसर - 6 - 54 - 25
डीडवाना - 5 - 51 - 22
कुल - 16 - 160 - 69

इन 16 ग्राम पंचायतों के होंगे चौथे चरण में चुनाव
गौरतलब है कि चौथे चरण में जिन पंचायतों के चुनाव होने हैं वे गत एक दिसम्बर को जारी अधिसूचना के तहत बनी हैं। इन 16 ग्राम पंचायतों में डीडवाना पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायत सिंगरावट कलां, बरांगना, निम्बी कलां, केराप व गोदरास शामिल हैं। इसी प्रकार कुचामन की नारायणपुरा व मंडावरा, मकराना पंचायत समिति की भिंचावा, मनाणा व आसरवा तथा परबतसर पंचायत समिति की झालरा, पीपलाद, गूलर, रघुनाथपुरा, ललाणा कलां व कुण्डरी नवसृजित ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

पहले, दूसरे व तीसरे चरण में 475 ग्राम पंचायतों के चुनाव
- पूर्व घोषणा कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जिसमें कुचामन, मकराना, नागौर, जायल, मौलासर, खींवसर और नावां की 230 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 2656 वार्ड पंच के चुनाव करवाए जाएंगे।
- दूसरे चरण में 22 जनवरी को लाडनूं, रियांबड़ी, परबतसर और मूण्डवा की 136 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 1490 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे।
- तीसरे चरण के लिए मतदान 29 जनवरी को होगा जिसमें डीडवाना, मेड़ता और डेगाना की 109 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 1229 वार्ड पंचों के चुनाव सम्पन्न करवाए जाएंगे। उपसरपंच के चुनाव क्रमश: 18 जनवरी, 23 जनवरी एवं 30 जनवरी को करवाए जाएंगे।