30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी’

हरियाळो राजस्थान के तहत माजिसा कॉलोनी में किया पौधरोपण

2 min read
Google source verification
Khinwsar News

खींवसर के पिपलिया स्कूल में पौधरोपण करते शिक्षक एवं विद्यार्थी।

खींवसर. राजस्थान पत्रिका मानव मित्र संस्थान के हरियाळो राजस्थान कार्यक्रम को लेकर 11 जुलाई को खींवसर से शुरू हुए महाभियान को लेकर शनिवार को माजिसा कॉलोनी में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ माहेश्वरी परिवार संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम राठी, अधिवक्ता मूलसिंह राठौड़, उम्मेदसिंह, विक्रमसिंह, हिम्मसिंह सहित कॉलोनी के कई लोगों ने किया। राठी ने बताया कि कॉलोनी में पौधरोपण निरन्तर जारी रहेगा। इस दौरान पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस दौरान अधिवक्ता राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए कॉलोनी वासियों ने पौधरोपण कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। इस दौरान कई जने मौजूद थे।

पिपलिया स्कूल में रोपे पौधे

खींवसर. पिपलिया के बेनीवालों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। विद्यालय में गुलमोहर, कनरे, खारी बादाम, कौच, गुलाब नीम आदि फूलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पीईईओ निर्मला जाटोलिया और प्रधानाध्यापक सोहनलाल पोटलिया ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए पे्ररित किया। इस दौरान पिपलिया पीईईओ निर्मला जाटोलिया, प्रधानाध्यापक सोहनलाल पोटलिया, अध्यापक महेन्द्र जलवानिया, मांगीलाल बेनीवाल, पनाराम बेनीवाल, सताराम बेनीवाल, चेनाराम बेनीवाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे एवं प्रत्येक ने एक-एक पौधा लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया।

ढींगसरा स्कूल में लगाए छायादार पौधे
खींवसर. राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को ढींगसरा की राउमावि में पौधरोपण किया गया। संस्था प्रधान पीईईओ सन्तलाल ने बताया कि पत्रिका के इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने कई छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर भंवराराम, मांगीलाल लेघा, सविता चौधरी, महिपाल जाखड़, लक्ष्मणराम, शोभाराम डूकिया, प्रदीप उपाध्याय, सज्जन, मोहनराम विश्नोई, सुरजाराम, पंकज, नरपत पोटलिया व महेश कुमावत आदि स्टाफ उपस्थित थे।

‘पेड़ पौधों से चलता है जीवन चक्र’
गोटन. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य सरोज सक्सेना ने कहा कि पेड़ पौधों से ही मनुष्य का जीवनचक्र चलता है। गांव ढाणी व पशु आदि पेड़ पौधों पर ही निर्भर रहते हैं। इसलिए गांवों में अधिकाधिक पौधे लगाए जाते हैं। सक्सेना ने सीताफल का पौधरोपण कर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम प्रभारी राजश्री गहलोत ने बताया कि परिसर में मीठा नीम, अमरुद, नीम पीपल इत्यादि के पौधे लगाए गए। इस दौरान विद्यालय स्टाफ व छात्राओं ने पौधों के सार-संभाल का संकल्प किया।

Story Loader