21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…राजकीय कार्यालयों में लगेंगे पौधे, वन विभाग होगा मालामाल

नागौर. जिले के सरकारी विभागों की ओर से भी पौधे लगाए जाएंगे। इस बार का सरकारी विभागों में खनिज विभाग को सर्वाधिक डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है,

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

Plants will be planted in government offices, forest department will be rich

नागौर. जिले के सरकारी विभागों की ओर से भी पौधे लगाए जाएंगे। इस बार का सरकारी विभागों में खनिज विभाग को सर्वाधिक डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, जबकि अन्य में जनसाधारण के पेटे नौ लाख 90 हजार का लक्ष्य मिला है। सरकारी विभागों के साथ निजी संस्थानों को पौधा वितरण में विभाग को ढाई करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलने की संभावना बताई जा रही है।


सरकारी विभागों को मिला इतना का लक्ष्य
विभाग पौधों की संख्या
ग्रामीण क्षेत्र पंचायतीराज 50000
शहरी क्षेत्र-स्वायत्त शासन विभाग 40000
शिक्षा विभाग 50000
खनिज विभाग 150000
चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग 50000
उच्च शिक्षा-कॉलेज 10000
जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी 10000
डिस्कॉम 10000
सार्वजनिक निर्माण व एनचएम 10000
महिला एवं विकास विभाग 5000
पशुपालन विभाग 5000
अंबुजा मारवाड़ मूण्डवा 100000
जेके व्हाई सीमेंट गोटन 50000
बिरला व्हाईट सीमेंट गोटन 50000
जेएसडब्ल्यू सीमेंट डेह 50000
एमडीएच कं. 10000
जनसाधारण 990000

विशेष: सरकारी संस्थानों में लगाएंगे चौदह लाख 60 हजार पौधे
-राजकीय कार्यालयों को प्रति पाौधा छह माह आयु तक का नौ रुपए एवं 12 माह की आयु तक का प्रति पौधा मिलेगा 15 रुपए में
- पंचायत समितियों, पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों को मिला पौधा लगाने का लक्ष्य

दो करोड़ से ज्यादा का मिलेगा राजस्व
सरकारी विभाग एवं निजी संस्थानों को छह माह आयु तक के पौधे नौ रुपए प्रति पौधा एवं 12 माह आयु तक के पौधे 15 रुपए प्रति पौधा की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह से आंकड़ों में वन विभाग को तकरीबन ढाई करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलने की संभावना है।

इनका कहना है...
राजकीय संस्थानों एवं निजी संस्थानों को एक जुलाई से पौध वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सभी को लक्ष्यवार वितरण किया जाएगा।
सुनील कुमार, उपवन संरक्षक, वन विभाग नागौर
नागौर. राजकीय कार्यालयों व निजी संस्थानों में वितरण के लिए तैयार पौधे