29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की धुंआधार कार्रवाई, 36 वाहन जब्त

https://www.patrika.com/nagaur-news/ एसपी महावर के निर्देश पर सदर थाना, खुनखुना, खाटू बड़ी, डेगाना व मौलासर पुलिस की कार्रवाई  

2 min read
Google source verification
Police action against illegal gravel transport

Police action against illegal gravel transport

नागौर. चुनावी आचार संहिता के बीच पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाकर शनिवार को एक ही दिन में बजरी से भरे 31 ट्रक व डम्पर जब्त कर उनके चालकों को गिरफ्तार किया है। एसपी हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देशन में काम कर रही विशेष टीम व जिले की थानों की पुलिस ने गत एक सप्ताह में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे चार दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए हैं।

जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षे में सदर थाना पुलिस ने थानाधिकारी राकेश वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए छह बजरी के डम्पर व ट्रक जब्त किए। थानाधिकारी वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी का परिवहन कर रहे चालक बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र के स्वरूपसर निवासी भेराराम पुत्र लिछुराम बेलदार, श्रवणराम पुत्र जीवणराम बेलदार, गुड़ला निवासी सिकंदर पुत्र मदनाराम मेघवाल, जोधपुर के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के नेताराम पुत्र बींजाराम मेघवाल, नाथूसिंह पुत्र तेजाराम जाट एवं कुचेरा निवासी दौलत खां पुत्र बाबू खां कायमखानी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवार्ठ से बजरी माफिया में हड़कम्प मच गया है।
इसी प्रकार शनिवार को जिले में भी प्रभावी कार्रवाई की गई। डीडवाना एएसपी नितेश आर्य के नेतृत्व में डीडवाना सेक्टर में खुनखुना थाना पुलिस ने 19 डम्पर व ट्रेलर, डेगाना थाना पुलिस ने 2 ट्रेलर, खाटूबड़ी थाना पुलिस ने 3 ट्रेलर, पुलिस थाना मौलासर द्वारा 2 डम्पर एवं 2 ट्रक तथा पुलिस थाना कुचामन द्वारा 2 डम्पर जप्त किए गए हैं।

अब तक चार दर्जन से अधिक वाहन जब्त
पुलिस अधीक्षक महावर द्वारा गठित टीम एवं विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अब तक लगभग 4 दर्जन वाहन अवैध बजरी से भरे हुए जब्त किए जा चुके हैं। अवैध बजरी खनन करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही खनिज विभाग द्वारा भी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

Story Loader