24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता को भारी पड़ा पुलिस से उलझना, पुलिस ने चलाया अभियान, काटे चालान

यातायात पुलिस ने शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान को गति देते हुए चालान किए। पुलिस को देख वाहन चालकों ने बदला रास्ता।

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Police launched Helmet campaign Issue Chalan to Bike riders in nagaur

नागौर. यातायात पुलिस ने शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान को गति देते हुए शुक्रवार को भी चालान किए। यातायात पुलिस ने गांधी चौक के पास किले की ढाल में बिना वैध दस्तावेजों के व बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध चालान बनाए। पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने को लेकर समझाइश की तथा भविष्य में वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की हिदायत दी।
हेलमेट अवश्य लगाएं
यातायात प्रभारी केसरसिंह नरुका ने बताया कि वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर न्यायालय के आदेश की पालना में वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए समय-समय पर समझाइश की जाती है। यातायात पुलिस की ओर से शुक्रवार को बगैर हेलमेट वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफा चालान काटने की कार्रवाई की गई। मुख्य बाजार व मुख्य सडक़ों पर बेतरतीब पार्किंग से आम जन व वाहन चालकों को हो रही समस्या को देखते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के लॉक लगाकर नियमानुसार जुर्माना वसूला गया।
नियमानुसार होगी कार्रवाई
गांधी चौक के पास किले की ढाल में कार्रवाई के दौरान एक भाजपा नेता को पुलिस से उलझना भारी पड़ा गया। भाजपा नेता बगैर हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल पर जा रहा था। यातायात पुलिस ने रोका तो भाजपा नेता ने रोब दिखाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी केसरसिंह खुद मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने सबके लिए एक समान नियमों को हवाला देकर चालान थमा दिया। किले की ढाल में दुकानों के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहनों व बाइक के लॉक लगाए।

थेले के चीरा लगाकर निकाले 60 हजार
बैंक परिसर में थेले के चीरा लगाकर रुपए निकालने का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार साडोकण निवासी नथूराम पुत्र गोरधन राम जाट ने रिपोर्ट दी कि मूंग बिक्री से मिली राशि का भुगतान उसके एसबीआई बैंक के खाते में हुआ था। वह शुक्रवार को बैंक गया और उसने खाते से 59 हजार 600 रुपए निकालकर थेले में रख दिए। दोपहर सवा बारह बजे जब वह बैंक से नीचे उतर रहा था उसी समय ध्यान आया कि उसके थेले के चीरा लगा हुआ था और उसमें रखे रुपए गायब थे। बैंक परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके थेले के चीरा लगाकर रुपए निकाल लिए। गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी बैंकों के अंदर लोगों के रुपए चोरी होने व थेले के चीरा लगाने के मामले में लोगों ने कई लडक़ों को पकड़ा था लेकिन मामला दर्ज नहीं होने से पुलिस कार्रवाई नहीं हुई।