
अब नाकाबंदी हो या गश्त पुलिस के जवान बुलेट प्रूफ जैकेट में नजर आएंगे। एसपी की ओर से लगातार पुलिस जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जवानों को मुठभेड़ के दौरान किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो इसके लिए भी पुलिस महकमा जवानों को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। हाल ही मे मौलासर पुलिस को १० बुलेट प्रूफ जैकेट व ५ बुलेट प्रूफ हेलमेट पुलिस मुख्यालय से
मिले हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि पुलिस के पास आधुनिक हथियार एवं अन्य जरूरी संसाधन नहीं होने के कारण हमारे जवानों में बदमाशों से मुकाबला करने का जज्बा होने के बावजूद भी मात खानी पड़ रही थी। अब ऐसा नही होगा। जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही आधुनिक हथियार एवं अन्य साधन पुलिस थानों को उपलब्ध करवाए जा
रहे हैं।
पुलिसकर्मियों को
दी ट्रेनिंग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द यादव मौलासर थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद यादव ने थाना स्टाफ की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यादव ने तकरीबन एक घंटे तक पुलिस कर्मियों को हथियार चलाने एवं बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान बंकर या अन्य स्थान पर किस प्रकार पोजिशन बनाकर बदमाश से मुकाबला करें, इसकी ट्रेनिंग दी।
घटना के बाद लिया सबक
पुलिस महकमे ने जिले में आनन्दपाल व उसके गुर्गे के साथ कई बार हुई मुठभेड़ के बाद सबक लेते हुए पुलिस कर्मियों को साजो सामान के साथ मुस्तैद किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस दो जांबाज सिपाही खो चुके हैं। वही इस दौरान एक थानाधिकारी व पुलिकर्मी घायल भी हुए थे। इसके बाद पुलिस के बीच अच्छा संदेश नहीं जा रहा था।
बदमाशों से
लेंगे लोहा
मौलासर, डीडवाना, जसवंतगढ़ व लाडनू पुलिस को विशेष प्रकार से बदमाशों से लोहा लेने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय से कुछ आधुनिक हथियारों सहित बुलेट प्रूफ जैकेट व हेलमेट आए हैं।
ज्ञानचन्द यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
