24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने की टीम गठित

उपखंड अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक ने ली व्यापारियों के साथ बैठक, पुलिस टीम जांच के लिए आज जाएगी जयपुर

2 min read
Google source verification
Riya Badi News

रियांबड़ी में चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर आयोजित बैठक में चर्चा करते उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक व व्यापारी।

रियांबड़ी. रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय पर गत दिनों बस स्टेण्ड पर व्यापार संघ अध्यक्ष की दुकान से ही करीब पचास हजार की नकदी व एटीएम की चोरी के खुलासे की मांग पर अड़े व्यापारियों के साथ उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा की पहल पर पुलिस चौकी में गुरुवार को पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर के साथ बैठक हुई। इस बैठक में पुलिस टीम का गठन कर चोरी का खुलासा करने का आश्वासन किया गया। इस बैठक में प्रशासन और पुलिस के मिले आश्वासन के बाद व्यापारियों ने बंद का आहृवान स्थगित कर दिया है। उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि उपखंड मुख्यालय पर हुई इस घटना के लिए प्रशासन और पुलिस दोनों ही तत्परता से कार्य का निर्वहन करेंगे ताकि आमजन में पुलिस के प्रति लोगों को विश्वास बढ़े। व्यापार संघ सचिव उम्मेद सिंह राजपुरोहित, ग्राम सेवा सहकारी समिति माणक चंद पाराशर, व्यापार संघ अध्यक्ष प्रकाश तातेड़, राजूराम माली, भागुलाल माली, उगमाराम तेतरवाल, गजेन्द्र वैष्णव, रामरतन कलवाणियां और उपसरपंच कालूखां सहित व्यापार संघ प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक के साथ वार्ता की। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र प्रसार दिवाकर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से सीसी फुटेज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वक्रांगी एटीएम से पैसे निकालने वाले मुलजिम का शीघ्र खुलासा हो इसके लिए शुक्रवार को जयपुर वक्रांगी एटीएम कार्यालय जयपुर के लिए एएसआई के सानिध्य में टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी जाए। इतना ही नहीं जपयुर से मुंबई के एटीएम से जुड़े इंजीनियर के द्वार उन फुटेज की तलाश करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों बस स्टेण्ड से दिन दहाड़े व्यापार संघ अध्यक्ष प्रकाश तातेड़ की ही दुकान के गल्ले से करीब पचपन हजार रुपए व एटीएम चुराए गए। इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं हो पाने के विरोध में व्यापारियों सहित स्थानीय शिष्टमंडल ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस चोरी की घटना का खुलासा करने का ज्ञापन सौंपा था। पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर को ग्रामीणों ने शहर के यातायात जाम की समस्या से अवगत करवाया। इसको लेकर उन्होंने दो स्थलों को चिन्हित कर बेरीकेड लगवाकर भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन कर यातायात जाम की समस्या को सुधार करने के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए।