
guard
मेड़ता सिटी. चोरी पर चोरी हो रही है। पुलिस से चोर तो पकड़े नहीं जा रहे और वो जनता/व्यापारियों से ही चौकीदार रखने की सलाह दे रही है। ऐसा ही नजारा रविवार को थाना परिसर में पुलिस उप अधीक्षक की अध्यक्षता में शहर व्यापार मंडल की बैठक में नजर आया। व्यापारी की दुकान से 9 लाख रुपए के तांबे के वायर की चोरी शुक्रवार को हुई। इस बैठक में पुलिस ने व्यापारियों से रात्रि निगरानी को लेकर सहयोग मांगा। बैठक में सीओ रामगोपाल शर्मा ने कहा कि रात्रिकालीन निगरानी में व्यापारी भी पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। इसके लिए हर बाजार क्षेत्र में व्यापारी अपने स्तर पर रात्रि चौकीदार आदि रखे तो पुलिस को भी मदद मिलेगी। सीआई नरपत सिंह ने कहा कि वर्तमान में थाने में जाब्ते की कमी है। बस स्टैंड से नगरपालिका, नगरपालिका से कृषि मंडी मार्ग तथा सर्राफा बाजार होते हुए चारभुजा मंदिर जैसे प्रमुख मार्गों पर रात्रि चौकीदार रखकर व्यापारी निगरानी व्यवस्था में सहयोग करें। मतलब अब गश्त भी पब्लिक ही लगवाए ताकि पुलिस की जिम्मेदारी कम हो।
सीसीटीवी की मांग
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना प्रस्तावित है। सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएं तो चोरी सहित अन्य वारदातों में पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी। बैठक के दौरान कपड़ा व्यापार संघ के नथमल बिड़ला, निलम कोठारी, रमेश बिड़ला, सर्राफा संघ के अध्यक्ष विजयप्रकाश सोनी, चेतनप्रकाश सोनी, धर्मीचंद सोनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
रात्रि गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक से पूर्व डीवाईएसपी पारीक ने अपराध बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपराध बैठक के दौरान उन्होंने कॉपर व्यवसायी के यहां 9 लाख के तांबे के तार चोरी वारदात, गत दिनों पुराने टायर चोरी वारदात सहित अन्य चोरी वारदातों को लेकर अब तक हुए अनुसंधान की समीक्षा करके जरूरी दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चोरी/लूट व अन्य आपराधिक वारदातों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पुलिस के पास कभी स्टाफ कम होने का बहाना है तो कभी अन्य कारणों से वो अपनी ड्यूटी से भाग रही है।
Published on:
15 Oct 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
