24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-मानसून का बड़ा धमाका : दिनभर घुटे बादल, शाम को तोड़ी चुप्पी, 6 से 7 बजे तक दिखाया ट्रेलर, मूसलाधार बरसात

Pre Monsoon Rain: पूरे दिन तेज उमस व तपिश के बाद शाम को आसमान में घने बादल छा गए। 6 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई और कुछ ही देर में यह मूसलाधार बारिश में बदल गई।

2 min read
Google source verification
2 inches of rain fell in Merta City

मेड़ता सिटी में मूसलाधार बारिश- फोटो पत्रिका

राजस्थान में मीरा नगरी मेड़ता सिटी पर सोमवार शाम प्री-मानसून का बड़ा धमाका देखने को मिला। शाम 6 से 7 बजे तक 1 घंटे में 2 इंच के करीब बारिश हुई। दिनभर घुटे बादलों ने शाम को चुप्पी तोड़ी। मानसून से पहले ही 48 एमएम बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी एकत्रित हो गया। शहर के साथ ही उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में भी अच्छी बारिश हुई।

2 इंच बरसात

पूरे दिन तेज उमस व तपिश के बाद शाम को आसमां में घने बादल छा गए। 6 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई और कुछ ही देर में यह मूसलाधार बारिश में बदल गई। मेड़ता शहर में एक घंटे में 48 एमएम यानी 2 इंच के करीब बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

बस्तियों में भरा पानी

युवाओं, बच्चों ने प्री-मानसून की पहली तेज बारिश में नहाने का भी लुत्फ उठाया। तेज बारिश से शहर की सड़कें दरिया बन गई। कई बस्तियों में पानी भर गया। तेज बारिश से पारा भी गिरा है, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। उल्लेखनीय है कि यह प्री-मानसून की बारिश है। अभी मानसून की दस्तक नहीं हुई है। प्री-मानसून में ही 2 इंच बारिश होने से अब लोग इस बार अच्छी बारिश का अनुमान जता रहे हैं।

यह वीडियो भी देखें

बाढ़ नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

वहीं, दूसरी ओर मानसून के मद्देनजर जल संसाधन विभाग की ओर से खंड में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जहां अलग-अलग अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक अभियंता तेजपाल पारीक ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सहायक अभियंता राजेंद्र होंगे। इसके अलावा जेईएन राजुराम मेघवाल, सुरेंद्र, वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह ग्वाला, कनिष्ठ सहायक रामचंद्र, दिलखुश, सिविल तृतीय मिस्त्री ओमप्रकाश चौधरी को ड्यूटी पर लगाया है। वहीं अशोक झाड़वाल, हनुमानराम, जगाराम की आरक्षित पारी में ड्यूटी लगाई है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 20 जिलों के लिए नया अलर्ट, 17, 18, 19, 20 जून के लिए IMD ने जारी की चेतावनी