1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दर्जन से अधिक बदमाशों की हिस्ट्रीशीट बंद करने की तैयारी

  -49 बढ़े तो 62 कम पर आंकड़ा अब भी चार सौ पार -इस साल सर्वाधिक छह हिस्ट्रीशीटर बढ़े सदर और गोटन थाने में   -सर्वाधिक 31 कुचामनसिटी थाने में, इस साल सदर और गोटन थाना इलाके में सर्वाधिक छह-छह बदमाशों की हिस्ट्रीशीट तो पीलवा में पांच।

2 min read
Google source verification
तीन दर्जन से अधिक बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुलने वाली है।

सर्वाधिक हिस्ट्रीशीटर कुचामन थाना इलाके में हैं। पूरे जिले में हिस्ट्रीशीटर की संख्या चार सौ से अधिक हो चुकी है। खास बात यह कि यह संख्या तो तब है जबकि पांच दर्जन की निगरानी या तो बंद कर दी गई है या इसकी तैयारी चल रही है।

स्पॉट लाइट

नागौर. जिले में तीन दर्जन से अधिक बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुलने वाली है। इनमें पांच-पांच पीलवा और गोटन थाना इलाके के हैं। गोटन में एक की तो खुल चुकी है। इस तरह गोटन और सदर थाना इलाके में आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटर तो इस साल बढ़े हैं। सर्वाधिक हिस्ट्रीशीटर कुचामन थाना इलाके में हैं। पूरे जिले में हिस्ट्रीशीटर की संख्या चार सौ से अधिक हो चुकी है। खास बात यह कि यह संख्या तो तब है जबकि पांच दर्जन की निगरानी या तो बंद कर दी गई है या इसकी तैयारी चल रही है।

सूत्रों के अनुसार जिलेभर में आदतन अपराधियों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही उन बदमाशों की भी फेहरिस्त बनाई जा रही है जो पिछले तीन-चार साल में कितने सक्रिय अथवा निष्क्रिय रहे। सदर थाना इलाके में जनवरी से अब तक सर्वाधिक छह बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। सदर थाना इलाके के कुल हिस्ट्रीशीटर की संख्या 24 पहुंच चुकी है। गोटन और पीलवा थाने में पांच-पांच बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुलने की तैयारी है। पीलवा और गोटन में अभी नौ-नौ हिस्ट्रीशीटर हैं। गोटन में तो इस साल एक की हिस्ट्रीशीट खुल भी चुकी है।

49 बढ़े तो साठ कम

सूत्र बताते हैं कि पिछले साल दिसंबर तक जिले में कुल हिस्ट्रीशीटर 414 थे। इस साल में अब तक इसमें एक दर्जन का इजाफा हुआ तो 37 की नई हिस्ट्रीशीट खोलना प्रस्तावित है। इस तरह तो इनकी संख्या 463 होती है, लेकिन जनवरी से तीस की निगरानी बंद कर दी गई है। जबकि 32 की प्रस्तावित है। यानी करीब 62 हिस्ट्रीशीटर कम होंगे तो इनकी संख्या 401 रहती है।

यहां बढ़े या बढ़ना प्रस्तावित

सूत्रों का कहना है कि इस साल सदर थाना इलाके से छह, कुचेरा, गोटन और लाडनूं से एक-एक व डीडवाना से दो बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है। पीलवा-गोटन में पांच-पांच, मेड़ता रोड, नावां सिटी, मारोठ, लाडनूं व मूण्डवा में तीन-तीन, मेड़ता सिटी व खुनखुना थाना इलाके में दो-दो, श्रीबालाजी, भावण्डा, सुरपालिया, रोल, डीडवाना, जसवंतगढ़, मकराना व कुचामन सिटी में एक-एक की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।

मकराना में घटा एक तो बढ़े नौ

बताया जाता है कि मकराना थाना इलाके में इस साल एक की हिस्ट्रीशीट तो खुल चुकी, जबकि आठ की और खुलने जा रही है। सदर में छह बढ़े तो तीन घटे। मेड़ता सिटी में दो बढ़े तो छह कम हुए। कुचामनसिटी में एक बढ़ा तो छह हिस्ट्रीशीटर कम हुए। कोतवाली थाना इलाके में इस साल अब तक न किसी की हिस्ट्रीशीट खोली गई न ही किसी की प्रस्तावित है। एक की हिस्ट्रीशीट जरूर बंद हुई। अभी कोतवाली थाना इलाके में 26 हिस्टीशीटर हैं। सर्वाधिक कुचामन सिटी में 31, लाडनूं में 28, मेड़तासिटी में 27, मूण्डवा में 21 और चितावा थाना इलाके में बीस, डीडवाना में 16, गोटन में 15 तो खींवसर में 14 हिस्ट्रीशीटर हैं। जिले के 32 थानों में अकेला महिला थाना है, जहां एक भी हिस्ट्रीशीटर नहीं हैं।

इनकी अलग से तैयार हुई लिस्ट

साम्प्रदायिक दंगों में शामिल अथवा धार्मिक उन्माद के साथ आपत्तिजनक संदेश फैलाने/वायरल करने वालों की अलग से थानावार लिस्ट तैयार की गई है। अब तक के साम्प्रदायिक अथवा जातिगत दंगों में शामिल रहे अपराधियो की वर्तमान स्थिति, पुलिस रिकॉर्ड के साथ उनको भी निगरानी में रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सोशल साइट पर किसी धर्म के संबंध में गलत टिप्पणी करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

इनका कहना

पूरे जिले में शांति बनी रहे, इसके लिए हर थाने में आपराधिक डाटा खंगाला गया। तकरीबन एक दर्जन की हिस्ट्रीशीट खुली तो तीन दर्जन की तैयारी है। कई की हिस्ट्रीशीट बंद भी की जा रही है।

-राममूर्ति जोशी, एसपी नागौर