27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच महीने पहले बनी समस तालाब के पास पार्क की चार दीवारी टूटी

https://www.patrika.com/nagaur-news/

2 min read
Google source verification
Nagaur latest hindi news

पांच महीने पहले बनी समस तालाब के पास पार्क की चार दीवारी टूटी

सभापति ने कहा : ठेकेदार का भुगतान रोका, ठीक करने के बाद करेंगे, ठेकेदार ने कहा : काम पूरा होने के बाद दीवार हेंडओवर कर दी

नागौर. नगर परिषद द्वारा समस तालाब के पास पार्क की चार दीवारी का निर्माण कार्य पूरा हुए अभी पांच महीने भी नहीं हुए और दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है। कई जगह से बिखर रही चार दीवारी, निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही व घटिया सामग्री की पोल खोल रही है। रविवार को पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सभापति कृपाराम सोलंकी से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उनका कहना था कि ठेकेदार का भुगतान रोका हुआ है, जो काम सही होने पर किया जाएगा। उधर, ठेकेदार का कहना है कि उसने पांच महीने पहले काम पूरा कर नगर परिषद अधिकारियों को हैंडऑवर कर दिया, लेकिन सभापति उस पर दूसरा कार्य पूरा करने का दबाव बना रहे हैं, जो निरस्त हो चुका है।


मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं
मामला चाहे कुछ भी हो, लेकिन पांच माह बाद ही बिखर रही चार दीवारी से यह बात साबित हो रही है कि नगर परिषद के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। खास बात यह है कि ठेकेदार द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण की मॉनिटरिंग करने वाला भी कोई नहीं है। यही वजह है कि समस तालाब के पास पार्क की चार दीवारी में अभी से दरारें आ गई हैं और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। देखरेख के अभाव में चोर फाटक भी तोड़कर ले गए हैं। उसे लेकर नगर परिषद अधिकारियों ने कोतवाली थाने में मुकदमा तक दर्ज नहीं कराया है।

मरम्मत के बाद करेंगे भुगतान
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क की चार दीवारी का काम ठीक नहीं हुआ है और कई जगह से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। हमने अभी तक ठेकेदार को इस काम का भुगतान नहीं किया है, ठेकेदार को चार दीवारी की मरम्मत करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा।
कृपाराम सोलंकी, सभापति, नगर परिषद, नागौर


नहीं कर रहे भुगतान
समस तालाब के पास पार्क की चार दीवारी का काम मैंने फरवरी में ही पूरा कर दिया था। इसके बाद मैंने नगर परिषद अधिकारियों को हैंडऑवर कर दिया। इसके बावजूद मेरा भुगतान नहीं हुआ है। सभापति मुझे वो काम पूरा करने के लिए कह रहे हैं जो निरस्त हो चुका है। जहां तक दीवार में टूट-फूट का सवाल है तो वहां दूसरा निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण ट्रॉली की टक्कर से दीवार गिरी है।
श्याम प्रकाश, ठेकेदार