23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक अप्रेल से शुरू होगी सरसों व चना की एमएसपी पर खरीद

जानकारी के अभाव में उम्मीद के अनुसार नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

2 min read
Google source verification
Purchase of mustard on MSP will start from April 1

Purchase of mustard on MSP will start from April 1

नागौर. नागौर सहित प्रदेश में एक अप्रेल से चना और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद शुरू होगी। हालांकि इसके लिए गत 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन सभी किसानों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण उम्मीद के अनुसार रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सरकारी खरीद के लिए चने का समर्थन मूल्य 5335 रुपए और सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो वर्तमान के बाजार भाव से ज्यादा है।

जानकारी के अनुसार नियमानुसार एक किसान अधिकतम 25 क्विंटल उपज एमएसपी पर बेच सकेगा। किसान को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमाबंदी गिरदावरी की कॉपी रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ करनी अपलोड करनी होगी। इसके साथ किसान को अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा व जन आधार कार्ड में अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा।

जिले में 16 खरीद केन्द्र बनाए
जिले में सरसों व चना की खरीद के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें क्रय-विक्रय सहकारी समिति नागौर, जायल (उप केन्द्र), मूण्डवा, मेड़ता, रियां बड़ी (उप केन्द्र), जारोड़ा, पादू खुर्द, कुचामन, डेगाना, जालसू खुर्द, परबतसर, डीडवाना, गच्छीपुरा, खींवसर, कृषक लाडनूं क्रय विक्रय सहकारी सकिति तथा तिलम संघ मेड़ता शामिल हैं।

जानकारी के अभाव में कम कटे टोकन
राज्य सरकार ने एक अप्रेल से चना व सरसों की एमएसपी पर खरीद शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिए, जिसके लिए 20 मार्च से पंजीयन हो रहा है। सात दिन बीतने के बावजूद जानकारी नहीं होने के कारण पंजीयन कम हुआ है। एमएसपी बाजार भाव से प्रति क्विंटल एक हजार रुपए तक ज्यादा है।
- प्रेमसुख कड़वासरा, अध्यक्ष, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, मूण्डवा

एक अप्रेल से शुरू होगी खरीद
जिले में चना व सरसों की एमएसपी पर खरीद एक अप्रेल से 17 केन्द्रों पर शुरू होगी। किसान अपनी उपज एमएसपी पर बेचने के लिए ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर किसानों को टोकन मिलेगा, फिर वे समर्थन मूल्य पर सरसों और चना बेच सकेंगे।
- जयपाल गोदारा, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, नागौर