
नागौर. नागौर के सर्किट हाउस में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी करने आए कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से धक्का-धूम करते हुए मारपीट का प्रयास भी किया गया। यह घटनाक्रम जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग, आयोजना (जनशक्ति), भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, स्टेट मोटर गैराज विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गृह और न्याय विभाग राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के सामने हुआ, जिसे देखकर वे कार में सवार होकर रवाना हो गाए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री यादव व राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का सोमवार को नागौर दौरा प्रस्तावित था। दोनों को दाेपहर करीब ढाई बजे नागौर पहुंचकर सर्किट हाउस में जिले की दस विधानसभा सीटों से टिकट की दावेदारी करने वाले 104 प्रत्याशियों से वन-टू-वन बात करनी थी, लेकिन मंत्री करीब ढाई घंटे देरी से पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचे ।
उन्होंने आते ही दावेदारों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में एकजुटता दिखाते हुए जीतने का संदेश दिया। बाद में जैसे ही सर्किट हाउस में उन्होंने दावेदारों से चर्चा शुरू की, मकराना से आए जिलाध्यक्ष के विरोधी गुट ने विरोध करना शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख मंत्री बाहर आ गए। इसी बीच मकराना के एक गुट ने जिलाध्यक्ष गैसावत के पुत्र व समर्थकों से धक्का-मुक्की करने लगे। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए। इसीबच मंत्री यादव कार में बैठकर रवाना हो गए। हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेनी थी तथा रात को नागौर में रुकना था, लेकिन वे चूरू के लिए रवाना हो गए।
Published on:
28 Aug 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
