15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video-नीट परीक्षा की गोपनीयता पर उठे सवाल

निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी तक ली परीक्षा - नागौर जिले के कुचामनसिटी के सेंटपोल स्कूल में बनाए गए नीट परीक्षा केंद्र का मामला - सांसद ने बताया विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़, सीबीआई जांच की उठाई मांग

2 min read
Google source verification
नीट परीक्षा की गोपनीयता पर उठे सवाल

कुचामन सिटी. परीक्षा केन्द्र के बाहर लगी परीक्षार्थियों व अभिभावकों की भीड़।

कुचामनसिटी (नागौर).

नागौर जिले के कुचामनसिटी के सेंटपोल स्कूल में बनाए गए नीट परीक्षा केंद्र में रविवार को 5 बजकर 20 मिनट पर खत्म होने वाली परीक्षा साढ़े 6 बजे तक चली। विद्यार्थी 6.50 बजे तक बाहर आते दिखे, इससे परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है। परीक्षा देर तक जारी रहने से परीक्षार्थियों में आक्रोश फैल गया । उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताई हैं। हालांकि इस बारे में परीक्षा की सिटी कॉर्डिनेटर सारिका चौधरी ने बताया कि हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को इंग्लिश मीडियम का पेपर वितरित होने से परीक्षा में देरी हुई। इस संदर्भ में नीट के अधिकारियों की इजाजत के बाद ही परीक्षा का समय बढ़ाया। अन्य केंद्रों के परीक्षार्थियों को जब परीक्षा का समय बढ़ाने की जानकारी मिली तो सभी सेंटपोल स्कूल के बाहर जमा हो गए। इस सेंटर में 648 अभ्यर्थी थे। अन्य केंद्रों के अभ्यर्थियों ने पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। थानाधिकारी हनुमानसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल जाट मौके पर पहुंचे और भीड़ से समझाइश करने का प्रयास किया। लेकिन अभिभावक व परीक्षार्थी रात तक परीक्षा केंद्र के बाहर धरना देकर बैठे रहे।

यहां हुई गड़बड़ी की आशंका

नीट परीक्षा में हिंदी माध्यम वालों को अंग्रेजी और अंग्रेजी माध्यम वालों को हिंदी का पेपर थमा दिया गया। जानकारी में आते ही सभी विद्यार्थियों से ओएमआर सीट वापस ले लिए। फिर व्हाइट्नर लगाकर ओएमआर सीट बदली गई। इससे करीब 40 मिनट की देरी हो गई। परीक्षार्थियों ने यह भी बताया कि वीक्षक केंद्र में मोबाइल लेकर बातें कर कर थे।

नीट की परीक्षा का मामला हमारे अधिकार क्षेत्र का नहीं है। नीट की ओर से नियुक्त समन्वयक ने अपने स्तर पर परमिशन ली है।

- पीयूष समारिया, जिला कलक्टर, नागौर

सीबीआई जांच होना जरूरी

नीट परीक्षा के दौरान संस्था प्रधान का मौजूद रहना, परीक्षा प्रारंभ होने के 40 मिनट बाद पेपर बदलना और आयोजन का समय पूर्ण होने के निर्धारित समय के एक घंटे बाद भी परीक्षा का आयोजन जारी रखना बड़ी जांच का विषय है। इस मामले को लेकर मैंने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात स्कूल का रिकॉर्ड जब्त करने के लिए कहा है। ऐसा ही मामला श्रीगंगानगर जिले की एक स्कूल में भी हुआ है, ऐसे में नीट परीक्षा के ऐसे प्रकरणों की सीबीआई जांच करवाई होनी चाहिए। केंद्र की एजेंसी ने यह पेपर करवाया है, ऐसे में सीबीआई सीधे इस मामले में हस्तक्षेप करे, क्योंकि पूर्व में भी ऐसी कई परीक्षाओं के पेपर आउट हुए, लेकिन सीबीआई जांच नहीं हुई। लाखों छात्रों के भविष्य को देखते हुए सीबीआई जांच होना जरूरी है।

- हनुमान बेनीवाल, सांसद, नागौर

मुझे जब जानकारी मिली तो नीट के उच्च अधिकारियों से बात कर समय बढ़ाया गया। प्रश्न पत्र बदले गए।

जरीन खान, समन्वयक, परीक्षा केंद्र