10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की कोकीन व हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिमला गांव में पकड़ी गई कोकीन ओर हेरोइन, 1 आरोपी हिरासत में, 2 करोड़ बताई जा रही है अंतर्राष्ट्रीय कीमत

2 min read
Google source verification

नागौर

image

Rajesh

Jan 16, 2018

Rajasthan Police arrested Smuggler with 2 Crore Cocaine and Heroin Drugs case

जयपुर। नागौर के लाडऩूं थाना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीडवाना सर्किल क्षेत्र के ग्राम शिमला में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा में हेरोइन व कोकीन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोकीन और हेरोइन की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को शिमला ग्राम में अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। डीडवाना के सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक यादव ने बताया कि इस कार्रवाई को लाडनूं थाना पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया। इसके तहत पुलिस को शिमला ग्राम में एक व्यक्ति के पास अवैध रूप से हीरोइन और कोकीन होने की जानकारी मिली थी। इस पर उनके ओर लाडनूं थानाधिकारी भजनलाल की अगुवाई में तुरंत पुलिस के एक दल का गठन कर भंवरलाल नामक व्यक्ति के यहां घेराबंदी कर दबिश दी।

पुलिस की यह कारवाई सोमवार को देर रात तक जारी रही। इस पर शिमला ग्रांव में दबिश देकर युवक को दबोच लिया गया , जांच में उसके पास 104 ग्राम कोकीन 935 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी युवक भंवर लाल से पुलिस पूछताछ कर रही है। बरामद की गई हेरोइन सफेद बोर ब्राउन कलर की है। कोकीन व हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-एक करोड़ रुपए कीमत है। उन्होंने बताया कि अब तक जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी लम्बे समय से इस कार्य में लिप्त है और वह इस मामले में पंजाब में पकड़ा जा चुका है और जेल भी जा चुका है। अब पुलिस आरोपी से हेरोइन और कोकीन को लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस को शक है कि हेरोइन व कोकीन की लंबे समय से तस्करी की जा रही थी। पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है। आरोपी कोकीन व हेरोइन कहां से लेकर आया था और कहां पर सप्लाई करने जा रहा था इसकी भी जानकारी जुटा रही है।