31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क दुघर्टना में 2 घरों के चिराग बुझ गए, एक तो दो बहनों के बीच इकलौता भाई था

रोल थाना क्षेत्र के फरड़ोद गांव से तरनाऊ जाने वाली सड़क पर गुरुवार देर रात डेढ़ बजे हुई एक सड़क दुघर्टना में दो घरों के चिराग बुझ गए।

2 min read
Google source verification
nagaur_death.jpg

नागौर। रोल थाना क्षेत्र के फरड़ोद गांव से तरनाऊ जाने वाली सड़क पर गुरुवार देर रात डेढ़ बजे हुई एक सड़क दुघर्टना में दो घरों के चिराग बुझ गए। रोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहिराम डूकिया पुत्र पूर्णाराम डूकिया उम्र 21 वर्ष निवासी रूणियां व सुरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र अर्जुन सिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी खेतोलाव तरनाऊ से फरड़ोद की ओर अपनी कार से आ रहे थे,इस दौरान नागौर से जायल की तरफ प्याज भरकर जा रही ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे में मुख्य कारण विकिट मोड़ रहा। दोनों वाहन स्पीड में होने के चलते मोड़ में दोनों वाहन आपस में टक्करा गये। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगिरों ने दी एंबुलेंस को सूचना-
दुर्घटना के बाद नागौर-डिडवाना हाईवे के गांव फरड़ोद-तरनाऊ सड़क पर जाम लग गया। मौके पर आये अन्य वाहन चालकों ने तरनाऊ व रोल एंबुलेंस व रोल पुलिस को सूचना दी। मौके पर रोल पुलिस पहूंच कर सुध ली तो दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : शादी के एक माह में ही उजड़ा युवती का सुहाग, नहीं उतरी थी हाथों की मेहंदी, घर में मचा कोहराम

दोनों युवक घर में इकलौते-
तरनाऊ-फरड़ोद सड़क दुघर्टना में मौत के शिकार दोनों युवक अपने घर में इकलौती संतान थे। प्राप्त जानकारी अनुसार रूणिया निवासी सहिराम डूकिया अपने पिता के दो भाई-बहन थे। देर रात दुर्घटना में भाई की मौत से घर में मातम छा गया। पूर्णाराम डूकिया गांव के भामाशाह भी है तथा गांव में इन दिनों मंदिर निर्माण भी करवा रहे है।

उधर, खेतोलाव निवासी सुरेंद्र सिंह परिहार दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। सिविल इंजीनियरिंग बीटेक की हुई थी। वह गुड़गांव हरियाणा में कम्पनी में कार्यरत था। घर में कमाने वाला नहीं होने के कारण काम के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा था। अभी छुट्टी पर गांव आया था, घर परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं है।

Story Loader