21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video–राजूराम हत्याकांड : 7 और आरोपी किए गिरफ्तार

- अवैध बजरी खनन मामले में 7 महीने पहले डंपर से कुचलकर की हत्या

less than 1 minute read
Google source verification
राजूराम हत्याकांड : 7 और आरोपी किए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

डेगाना (नागौर). नेशनल हाईवे पर अवैध बजरी खनन मामले को लेकर 7 महीने पहले डंपर से कुचलकर हत्या करने के मामले में डेगाना पुलिस ने बुधवार को सात जनों को गिरफ्तार किया है। डेगाना सीआई बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि डेगाना व मेड़ता पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मामले में फरार चल रहे मेडतासिटी थाना क्षेत्र के सातलावास निवासी सुनील जाट (21), थांवला थाना क्षेत्र के रोहिंसा निवासी मनीष जाट (23), पादुकलां थाना क्षेत्र के झिंटिया निवासी महेन्द्र आंवला (26), सुरेश आंवला (25), थांवला थाना क्षेत्र के रोहिसा निवासी रामचन्द्र (37), गोपाल पिण्डेल (36), पादूकलां थाना क्षेत्र के झिंटियां निवासी बलदेव आंवला (32) को गिरफ्तार किया है।
यह था घटनाक्रम

घटनाक्रम 7 महीने पहले सांजू में घटित हुआ। यहां डागावास निवासी सुनिल ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 22 अगस्त 2023 की देर रात विवेक निवासी कंवलिया, राजूराम जाट निवासी डांगावास वाले सभी डांगावास से अपनी गाड़ी कैम्पर लेकर लाम्पोलाई की तरफ आए। लाम्पोलाई चौराहा पर 10-15 जने 3-4 गाड़ियां लेकर खड़े थे। जिन्होंने गाडी रोकने की कोशिश की। नहीं रुके तो पीछा किया। तभी तीन-चार गाडियां पीछे भगाने लगे। बग्गड़ एवं अरनियाला के बीच पहुंचे तभी हमारी गाड़ी के जोरदार टक्कर मारी। फिर पत्थर मारे, जिससे वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और खाई में उतर गया। तब दूसरी गाड़ी कैम्पर पीछे से आई। जिसको सुनिल बिडियासर लेकर आया। जान बचाकर उस गाड़ी में चढ़ गये एवं वहां से निकल गए। सांजू पहुंचे तो फिर हमला किया। सभी आरोपी बजरी का अवैध कारोबार करते हैं। आरोपियों ने राजूराम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।