
Ramdev cattle fair immersed in the colors of Chari, Bhavai, Chakri and Kalbeliya dance
-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में जिला परिवहन विभाग की ओर से हुई सांस्कृतिक संध्या
-नृत्य एवं नाटिका के मंचन से सांस्कृति विशेषताओं के साथ ही सडक़ सुरक्षा की पालना करने का दिया गया संदेश
नागौर. राज्यस्तरीय रामदेव पशु मेला में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में चकरी, भवई एवं कालबेलिया नृत्य के रंग में माहौल रंगा नजर आया। कार्यक्रम में नृत्य कर रहे कलाकारों के नृत्य की धमक से पूरा मेला परिसर सांस्कृतिक रंग में रंगा रहा। इस दौरान नृत्य एवं नाटक के हुए मंचन से सडक़ सुरक्षा के प्रावधानों की जानकारी देने के साथ ही इसकी पालना नहीं करने के चलते होने वाले सडक़ हादसों के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया।
रामदेव पशु मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहला कार्यक्रम एकल नृत्य का हुआ। कलाकारों की ओर से एकल नृत्य के दौरान बैकग्राउण्ड में गूंज रहे गीत सुनता जा ड्राइवर चाचा की प्रस्तुति प्रभावशाली रही। नृत्य के माध्यम से ही विभिन्न भाव-भंगिमा दर्शाते हुए यातायात प्रावधानों की पालना करने का संदेश दिया गया। इसके बाद हुए युगल नृत्य में सडक़ पर वाहन चालन के दौरान असावधानियों की वजह से हो रहे हादसों की भयावहता को दर्शाया गया। इसके बाद चरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। घर के पाणी पीने देश-विदेशा में जावे गीत पर चरी नृत्य करते हुए कलाकारों ने सांस्कृतिक विशेषताओं का प्रदर्शन किया। मिर्धा कालेज के विद्यार्थियों की ओर से एक नाटिका का मंचन किया गया। नाटिका के माध्यम से सडक़ पर पैदल चलने, वाहन चलाने एवं चौराहों पर गाड़ी मोडऩे, जाने आदि का प्रदर्शन करते हुए सडक़ सुरक्षा के प्रावधानों को बेहद प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया। भवई नृत्य में भारत की संस्कृति प्यारी लोकगीत पर कलाकारों ने नृत्य के कई आयामों का प्रदर्शन किया। इसके माध्यम से सांस्कृतिक विशेषताओं की महत्ता भी दर्शाई गई। कलाकारों ने सामूहिक नृत्य में विभिन्न भाग-भंगिमा के माध्यम से रोड सेफ्टी का संदेश दिया। कालबेलिया नृत्य में भी कलाकारों ने सडक़ सुरक्षा की जानकारी दी। कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से ही भाव-भंगिमा का प्रदर्शन कर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों में राकेश, पार्वती, मुस्कान, अशोक, बजरंग एवं तेजाराम आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से कलात्मक प्रतिभा की छाप छोड़ी। संचालन मोहम्मद शरीफ छीपा ने किया। कार्यक्रम में एडीएम अशोक कुमार, जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया बिश्नोई, देवेन्द्र आकोडिया, भंवरलाल चौधरी, हरफूल एवं शिवदेवराम आदि मौजूद थे।
नागौर. रामदेव पशु मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति करते हुए कलाकार
Published on:
13 Feb 2024 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
ट्रेंडिंग
