16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में नियमित होगी डेंगू मरीजों की एलिजा जांच

प्रभारी मंत्री बाजिया ने कहा, जनता को मिले बेहतर सुविधाएं, विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur News

Minister Bajia in nagaur

नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि डेंगू की जांच में पूर्ण गंभीरता बरती जाए। डेंगू की जांच में एलिजा टेस्ट करवाया जाए। इस टेस्ट की मशीन अच्छी तरह से कार्य करती रहे, इसके लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी इसका नियमित निरीक्षण करते रहें। अगर मशीन में खराबी हो तो तत्काल जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाए, जिससे मशीन को ठीक करवाने के लिए उच्च स्तरीय प्रयास हो सके।
ठीक करवाएं चिकित्सा उपकरण
बाजिया ने उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो उपकरण खराब हैं, उनकी सूची बनाकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को भेजें, ताकि उन्हें समय पर दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई कर धन राशि अथवा इंजीनियर नागौर भेज कर सभी उपकरणों को ठीक करवाया जा सके। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आमजन को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लक्ष्य के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
सामंजस्य से काम करें
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पानी, बिजली व चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को बेहतर तरीके से मिल सके, इसके लिए आपस में सामंजस्य स्थापित कर जनता को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले की मकराना तहसील क्षेत्र में पानी के जो पांच ट्यूबवेल खोदे हैं, उन्हें शीघ्र चालू कर जनता को शुद्ध व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं।
अस्पतालों में मिले अच्छी सुविधा
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में जितने भी गौरव पथ का निर्माण हो रहा है, उन सब के साथ-साथ नालियां निर्माण का कार्य भी पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाए। मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थित जेएलएन अस्पताल सहित जिले के समस्त चिकित्सालयों में लगे उपकरण सही तरह से काम करते रहें, इसके लिए चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर पर जांच परख करते रहें।